तीसरी बार बड़े पैमाने पर सबसे बड़ी टेक कंपनी मेटा में छंटनी, 6000 कर्मचारी होंगे बाहर – Up18 News

तीसरी बार बड़े पैमाने पर सबसे बड़ी टेक कंपनी मेटा में छंटनी, 6000 कर्मचारी होंगे बाहर

BUSINESS

 

नई द‍िल्ली। बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली सबसे बड़ी टेक कंपनी मेटा अब 6 हजार लोगों को निकालने जा रही हैं. इससे पहले 11 हजार कर्मचारियों को पहले राउंड में तथा 10 हजार कर्मचारियों को दूसरे राउंड में बाहर निकालने का फैसला लिया जा चुका है .

गौरतलब है क‍ि मेटा ने इस साल मार्च में 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी. छंटनी के दो राउंड के बाद अब कंपनी एक बार फिर से छंटनी की प्रक्रिया को शुरू करने वाली है, कहा जा रहा है कि मेटा में ये छंटनी की आखिरी लहर होगी.

बता दें कि 10 हजार लोगों को एक साथ नहीं निकाला गया था, कंपनी में छंटनी का ये तीसरा राउंड है और इस बार

पहले राउंड में मेटा ने की थी 11 हजार लोगों की छंटनी

मेटा कंपनी में छंटनी के पहले राउंड के दौरान 11 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इसके बाद मार्च में 10 हजार लोगों को निकालने की घोषणा से मेटा बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकालने वाली बड़ी टेक कंपनी बन गई है.

इस बार इन डिपार्टमेंट्स पर पड़ता सकता है असर

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा में छंटनी के तीसरे राउंड का असर बिजनेस डिपार्टमेंट पर भी पड़ सकता है. साइट सिक्योरिटी, मार्केटिंग, कंटेंट स्ट्रैजी, एंटरप्राइज इंजीनियरिंग, प्रोग्राम मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन से निकाले गए कुछ कर्मचारियों ने प्रोफेशनल नेटवर्क प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.

आयरलैंड में मेटा ने बुधवार को बताया कि सेल्स, मार्केटिंग, फाइनेंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से 490 कर्मचारियों को निकाला जा सकता है.

मेटा ने बताया क्यों छंटनी करना है जरूरी

फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम हैंडल करने वाली कंपनी मेटा ने कहा कि कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए छंटनी करना जरूरी है, बता दें कि कंपनी ने कोविड 19 के दौरान ओवर हायरिंग कर कई कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था. गौर करने वाली बात यह है कि मेटा अभी इस साल के बचे हुए महीनों के लिए अपना प्रोडक्ट रोडमैप तैयार करने में जुटी है.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh