नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल और सीताराम अग्रवाल ने कहा- हमने यह मुद्दा मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उठाया था
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने रेलवे महाप्रबंधक सतीश कुमार के साथ हरीपर्वत-सेन्ट जोन्स चौराहे के मध्य पुल के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। पुल के चौड़ीकरण पर सहमति बन गई है। लोक निर्माण विभाग और रेलवे में समन्वय भी हो गया है।
बता दें कि एम.जी. रोड पर रेलवे पुल की चौड़ाई कम है। वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। इस कारण एम. जी. रोड पर सेन्ट जोन्स एवं हरीपर्वत के मध्य यातायात में परेशानी है। नेशनल चैम्बर आगरा के अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने बताया कि यह मुद्दा चैम्बर ने मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उठाया था और मांग की थी कि पुल की चौड़ाई एमजी रोड के अनुसार की जाये।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने बताया कि मंडलायुक्त ने विषय को गम्भीरती से लेते हुए पीडब्ल्यूडी एवं रेलवे अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इस सम्बन्ध में आज रेलवे महाप्रबंधक सतीश कुमार ने केन्द्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल के साथ बैठक की। बैठक के उपरांत केन्द्रीय मंत्री ने महाप्रबन्धक रेलवे एवं उसकी टीम तथा चैम्बर के अध्यक्ष एवं पूर्वअध्यक्ष की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किया।
रेलवे महाप्रबन्धक ने इस पुल के शीघ्र चौड़ीकरण हेतु अपनी सहमति प्रदान करते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिये। साथ ही महाप्रबन्धक ने मंडलायुक्त अमित गुप्ता से फोन पर वार्ता भी की। यह कार्य रेलवे एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। महाप्रबन्धक रेलवे ने पीडब्ल्यूडी को एनओसी जारी करने हेतु सहमति प्रदान की।
- Agra News: सिकंदरा में देवीराम फूड सर्किल के सामने युवक को दिनदहाड़े गोली मारी, हालत नाजुक - April 26, 2025
- UPITS 2025: नए यूपी की नई तस्वीर पेश करेगा इंटरनेशनल ट्रेड शो-25, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर के बीच होगा आयोजन - April 26, 2025
- बिगड़ने वाला है मौसम, दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के इन जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना - April 26, 2025