लखनऊ। कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को आखिरकार राहत मिली है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते दिन का पारा 30.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया और लोगों को तपिश से निजात मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई मानसून की वापसी के बीच मंगलवार से गुरुवार तक लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। विभाग का अनुमान है कि पूर्वी हिस्सों में बारिश कम और पश्चिमी जिलों में ज्यादा होगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके साथ ही मानसून द्रोणी के निष्प्रभावी होने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण पूर्वी और मध्य यूपी में वर्षा गतिविधियों में इजाफा होगा।
बारिश के आंकड़ों की बात करें तो अब तक पूर्वी यूपी में सामान्य से 17% कम और पश्चिमी यूपी में 15% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी यूपी में जहां 734.3 मिमी बारिश का अनुमान था, वहां अब तक 610.5 मिमी बरसात हुई। वहीं पश्चिमी जिलों में अपेक्षित 632.9 मिमी की तुलना में 729 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
प्रदेशभर में कुल मिलाकर सामान्य से 5% कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को लखनऊ व आसपास कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी तथा उमस से राहत मिलेगी।
साभार सहित
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025