आगरा। आगरा एयरफोर्स स्टेशन से एक दुखद खबर मिली है। यहां तैनात वारंट अफसर राम कुमार तिवारी की पैराशूट न खुलने से दुखद मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वारंट ऑफिसर एयरफोर्स स्टेशन परिसर में ही जवानों को पैराशूट से जम्प लगाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। बहुत ऊंचाई से जमीन पर गिरने के कारण उनका करुणांत हो गया।
41 वर्षीय राम कुमार तिवारी आगरा एयरफोर्स स्टेशन में ही परिवार के साथ रहते थे। मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले के निवासी तिवारी ने अपने पीछे पत्नी प्रीति, 14 साल के पुत्र यश और दस साल के कुश को बिलखते छोड़ा है। वारंट अफसर की हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी प्रीति का तो रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया गया है कि यह हादसा सुबह के वक्त तब हुआ जब वारंट अफसर तिवारी एयरफोर्स स्टेशन परिसर के टेक्निकल एरिया में जवानों को हेलीकॉप्टर से पैराशूट से जम्प लगाने का प्रशिक्षण दे रहे थे। तिवारी का पैराशूट न खुलने पर वे जब जमीन पर गिरे तो उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।
सेना के जवान उन्हें सेना के अस्पताल में ले गये। डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
राम कुमार तिवारी की पत्नी प्रीति और उनके बच्चों का बुरा हाल है। पत्नी प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी इस दुर्घटना से गहरे शोक में हैं। इस हादसे के बाद, तिवारी का पार्थिव शरीर परिवार की इच्छा के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के अपने पैतृक गांव भेजा जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हादसे की सूचना मिलते ही वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। पैराशूट न खुलने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। एयरफोर्स अफसरो ने दिवंगत अफसर के परिवारीजनों को ढाढस भी बंधाया।
- आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक और ठोस कार्रवाई का समय: स्मिता ठाकरे - April 26, 2025
- Agra News: रैली निकालकर मलेरिया के प्रति किया जागरूक - April 26, 2025
- Agra News: सिकंदरा में देवीराम फूड सर्किल के सामने युवक को दिनदहाड़े गोली मारी, हालत नाजुक - April 26, 2025