corona-19

ध्यान दें….. होम क्वारंटाइन गाइड लाइन का पालन करना जरूरी

HEALTH REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India) । प्रदेश में अब एसिंप्टोमेटिक मरीज (बिना लक्षण वाले मरीज) होम आइसोलेट किए जा सकेंगे। लेकिन इन मरीजों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की तरफ से भेजे गए दिशा निर्देश  में कहा गया है कि होम आइसोलेशन उन्हीं मरीजों को किया जाएगा जिन्हें  चिकित्सक के द्वारा लक्षण रहित रोगी के रूप में चिह्नित किया गया हो। रोगी के निवास पर खुद को आइसोलेट करने और परिजनों को क्वारंटाइन करने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए साथ ही घर में कम से कम दो शौचालय होने चाहिए। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें होम आइसोलेट नहीं किया जाएगा।

मरीजों को क्वारंटाइन गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा। रोगी और देखभाल करने वाले व्यक्ति को तय प्रोटोकाल का पालन करना होगा। होम आइसोलेशन में रखे गए मरीज का विवरण नियमित रूप से कोविड पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। जिला स्तर के अधिकारियों को इस अपडेशन का अनुसरण किया जाएगा। होम आइसोलेशन के प्रोटोकाल का उल्लंघन करने और उपचार की आवश्यकता की स्थिति में रोगी को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तत्काल निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्ति की देखभाल के लिए किसी व्यक्ति को उपलब्ध होना होगा। आइसोलेशन अवधि में मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति और संबंधित चिकित्सालय के मध्य संपर्क बनाए रखना अनिवार्य रहेगा। साथ ही देखभाल करने वाले व्यक्ति को प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

जिला सर्विलांस अधिकारी को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देनी होगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले लक्षण विहीन कोविड-19 मरीजों को एक किट खरीद कर अपने पास रखनी होगी। इसमें पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, ग्लव्ज, सोडियम हाइपोक्लोराइट, सॉल्यूशन और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुएं शामिल रहेंगी। इसके साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा और एप को ब्लूटूथ और वाईफाई के माध्यम से हमेशा सक्रिय रखना होगा। इस एप में दिन में दो बार सूचना अपडेट करनी होगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विकसित किए गए कोविड कवच एप को भी डाउनलोड करना होगा। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि मरीजों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।