Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। पुरानी रंजिश में महिला पर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फैंक दिया। महिला के परिजनों ने पुलिस को एसिड अटैक की सूचना दी। महिला पर ऐसिड फैंके जाने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल को देखा और लोगों से बात चीत की। फिलहाल पुलिस एसिड अटैक की घटना मान कर नहीं चल रही है। पीडित पक्ष ने कोतवाली में तीन लोगें के विरूद्ध नामजद तहरीर दी है।
पत्नी ने बताया कि तीन लोगों ने मेरे उपर एसिड डाल दिया है
घटना शहर कोतवाली की आनंदपुरी कॉलोनी की है। पीडित महिला के पति मदन लाल ने बताया कि वह अपने काम से कचहरी गये हुए थे। करीब 11 बजे घर से फोन आया कि उनकी तारावती पर कुछ लोगों ने तेजाब फैंक दिया है। वहां से मैं सीधा जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां पुलिस ने तारावती को भर्ती करा दिया था। पत्नी ने बताया कि तीन लोगों ने मेरे उपर एसिड डाल दिया है। ये तीनों हमारे रिश्तेदार हैं और नाली को लेकर इनसे हमारा विवाद चल रहा था। मई के महीने में भी दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। एसपी क्राइम ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। चिकित्सकों की रिपोर्ट आने के बाद ही एसिड अटैक के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
पडोसी और रिश्तेदारों से नाली को लेकर विवाद था मई महीने में भी दोनों तरफ से मुकदमे लिखे गये थे
डा.गौरव ग्रोवर, एसएसपी मथुरा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से 11 बजे के आसपास सूचना आई कि तारावती पत्नी मदन पाल के उपर कोई ज्वलनशील पदार्थ फैंका गया है। तत्काल पुलिस मौके पहुंची, हास्पीटल में भर्ती कराया है। चिकित्सकीय परीक्षण और इलाज किया जा रहा है। सर्जन और आंखों के चिकित्सक को रेफर किया गया है। एक्सपर्ट की रिपोर्ट अगले 24 घंटे में सामने आ जाएगी। महिला ने चहरे पर जलन की शिकायत की है। कोई जाहिरा चोट भी तक समाने नहीं आई है। परिजनों से बात करने पर सामने आया है कि इन्हीं के पडोसी और रिश्तेदारों से नाली को लेकर विवाद था। जिसमें मई के महीने में भी दोनों तरफ से मुकदमे लिखे गये थे। इनमें कार्रवाई भी चल रही है। घटना स्थल का निरीक्षण एसपी सिटी और बाकी के अधिकारियों के द्वारा कर लिया गया है। पीडित पक्ष की ओर से तहरीर दी जा रही है जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
- अब काशी में दिखी कुंभ की झलक, नागा संन्यासियों के दर्शनों के लिए उमड़ा रहा जनसैलाब - February 16, 2025
- हिंदू समाज देश का जिम्मेदार समाज, इसे एकजुट और संगठित करने की जरूरत: संघ प्रमुख भागवत - February 16, 2025
- गृह मंत्री अमित शाह से मिले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश - February 16, 2025