Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। 5 अगस्त को लेकर उत्साह चरम पर है। सत्ताधारी दल के नेता इस अवसर को आजादी के उत्सव जैसी संज्ञा तक दे रहे हैं। बल्देव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश का मानना है कि देश 1947 के बाद पहली बार ऐसा उत्सव मनायेगा। 1947 में वर्षों के संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ।
हम मंदिर भी बना रहे हैं तारीख भी बता रहे हैं
उन्होंने कहाकि 1947 में जब देष स्वतंत्र हुआ था तब उल्लासा था, इसके बाद अब रामंदिर निर्माण होने जा रहा हैं, देष में वही उल्लास है। पहले विपक्षी कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए विधायक ने कहा कि अब हम मंदिर भी बना रहे हैं तारीख भी बता रहे हैं। 2019 में वह काम हुए हैं जिनकी पहले कल्पना भी नहीं कर सकते थे। आजदी के बाद भी दो झंडा, चलते थे, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई गयी, सबका विकास सबका साथ साकार हो रहा है। विपक्ष सवाल कर रहा है समय ठीक नहीं है, इससे बढिया समय और क्या होगा?
होली दिवाली हर साल आते हैं ऐसे अवसर नहीं, घरों पर दीप जलाएं
उन्होंने लोगों से अपील की कि यह सबसे बडा पर्व है, होली दिवाली हर साल आते हैं ऐसे अवसर नहीं, घरों पर दीप जलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जश्न मनाएं।
- Agra News: सात फेरे लेने के कुछ घंटो बाद ही ससुराल से फरार हुई विवाहिता ने कहा, मै लुटेरी दुल्हन नहीं खुद पीड़ित हूं - February 7, 2025
- Agra News: पुलिस चौकी में कारोबारी केदार की हार्ट अटैक से हुई थी मृत्यु, मामले की जांच अब एसीपी सदर करेंगे - February 7, 2025
- Agra News: थाने-चौकियों पर खड़े कबाड़ वाहनों से पैदा हो रही हैं तमाम समस्याएं, इनके लिए बनाई जाए सर्किल स्तर पर जगह, सांसद चाहर ने दिया सुझाव - February 7, 2025