आगरा। बीते साल 8-9 सितंबर को आगरा में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन एवं शपथ समारोह में नव निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों ने लखनऊ के अटल कन्वेंशन में रविवार को आयोजित अधिवेशन में अपने पदों की शपथ ली। इनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीएन अग्रवाल समेत आगरा के पांच पदाधिकारी भी थे। संगठन की इस नई कमेटी का कार्यकाल आगामी एक अप्रैल से अगले तीन साल के लिए होगा।
आगरा से शपथ ग्रहण करने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के अलावा उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, मंत्री राजेश अग्रवाल, संगठन मंत्री कन्हैयालाल राठौड़, संगठन की युवा इकाई के मंत्रीद्वय राजीव गुप्ता और योगेश रखवानी भी शामिल थे।
अधिवेशन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ऑल इंडिया व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघवी, प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण एवं व्यापार मंडल के विभिन्न क्षेत्रों के एमएलए, एमएलसी, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, मेयर, पंचायतों के अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्षों की उपस्थिति खास थी।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक देश-एक चुनाव की बात विस्तार से रखी। उन्होंने बताया कि एक देश एक चुनाव करने से लाखों करोड़ों रुपये की सरकारी बचत होगी तथा व्यापारियों का भी समय बर्बाद नहीं होगा। 80 परसेंट जनता एक देश एक चुनाव की पक्षधर है। सम्मेलन को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तथा व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अधिवेशन में आगरा से टीएन अग्रवाल के नेतृत्व में गये 50 से अधिक व्यापारियों ने शिरकत की। इनमें आगरा व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, बृजमोहन रैपुरिया, दुष्यंत गर्ग, मनीष बंसल, राजेंद्र गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, संजीव अग्रवाल आदि भी शामिल थे।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने अधिवेशन में व्यापारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की वकालत की और इस बात पर जोर दिया कि आयकरदाताओं और पैन कार्ड धारकों को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए पीएम से मुलाकात कर अपनी बात रखने पर भी जोर दिया।
- एक तरफ श्मशान में शवों का अंतिम संस्कार, दूसरी तरफ स्टेज पर नाचती हुई बालाएं, लोग बोले- पूरा भूत समाज होगा खुश - March 29, 2025
- Lilavati Hospital and Mayo Clinic Conclude India’s First ‘Nursing Excellence Training Program’ in Mumbai - March 29, 2025
- यूपी के कन्नौज में मस्जिद की सफाई कर रहे युवक की नीचे गिरकर मौत, घटना सीसीटीवी में कैद - March 29, 2025