यूपी के फिरोजाबाद जिले में 26 अगस्त को हुई महिला सरकारी टीचर की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। टीचर की हत्या उसकी सहेली सपना ने अपने बिजनेस पार्टनर और भाड़े के हत्यारों से करायी थी। पुलिस के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात टीचर कमलेश यादव से उसकी सहेली सपना ने 50 लाख रुपये उधार लिए थे। उन्हें वापस मांगने पर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने सहेली के बिजनेस पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस मुख्य आरोपी सहेली सपना और भाड़े के अन्य हत्यारों की तलाश कर रही है।
एसपी देहात अखिलेश चौरसिया ने बताया कि 26 अगस्त को नसीरपुर इलाके के पुनच्छा गांव के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गयी थी। रात में महिला की शिनाख्त कमलेश यादव निवासी मोहल्ला जोशियान थाना दक्षिण के रूप में हुई, जो कि सरकारी स्कूल में टीचर थीं वह पेमेश्वर गेट स्थित सरकारी स्कूल में तैनात थीं।पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो सीसीटीवी के आधार पर लाल रंग की गाड़ी को ट्रेस किया गया जिससे शव फेंका गया था।
एसपी देहात ने बताया कि गाड़ी से मिले नंबर के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया गया. उसका नाम बिल्लू उर्फ सागर निवासी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर है। बिल्लू ने पुलिस को बताया कि आसफाबाद रसूलपुर निवासी महिला सपना कमलेश की सहेली थी व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है।उसने कमलेश से 50 लाख रुपये उधार ले लिए थे. बिल्लू बाइक मैकेनिक के साथ-साथ सपना के साथ भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। कमलेश सपना से से अपने रुपये वापस मांगती थी, लेकिन सपना देना नहीं चाहती थी.
इसी विवाद में सपना ने योजनाबद्ध तरीके से कमलेश को बुलाया और बिल्लू के साथ साथ दो अन्य बदमाशों हरीशंकर, टीटू की मदद से गाड़ी में बैठाकर कमलेश की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। एसपी देहात ने बताया कि बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सपना , हरीशंकर और टीटू की तलाश की जा रही है।
साभार सहित
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025