cricket match

T-20 विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिपः शिवशक्ति पब्लिक स्कूल और विश्व भारती ने जीते मैच, सचिन मैन ऑफ द मैच, देखें तस्वीरें

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर प्रथम अंडर- 19 श्री विद्या शंकर स्मृति स्कूली क्रिकेट चैंपियनशिप के मैच चल रहे हैं। 5 जनवरी, 2022 को हुए मैच में मैन ऑफ द मैच शिव शक्ति क्रिकेट टीम के सचिन को मिला। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने सचिन को पुरस्कृत किया। आयोजन सचिव तपेश शर्मा ने बताया कि नौ जनवरी, 2021 को समापन होगा।

शिव शक्ति पब्लिक स्कूल की विजय

पहला मैच मिल्टन पब्लिक स्कूल और शिव शक्ति पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मिल्टन पब्लिक स्कूल ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी शिव शक्ति पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जिसमें विशाल यादव ने 35 रितेश, नितीश और सचिन ने 24 रनों का योगदान दिया। मिल्टन पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने 4 विकेट और कनिष्क ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिल्टन पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना ही सकी। सर्वाधिक अनुज ने 55 और किशन ने 20 रन बनाए। शिव शक्ति स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितिक, सचिन और सुमित ने एक-एक विकेट लिया। शिव शक्ति ने 26 रन से मैच जीत लिया।

wazid nisar
श्री विद्याशंकर शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करते सपा महनगर अध्यक्ष  wazid nisar.

विश्व भारती ने जीता मैच

दिन का दूसरा मैच बोस्टन पब्लिक स्कूल और विश्व भारती के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बोस्टन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाए। सर्वाधिक शाहरुख सैफी 61 और विशाल लोधी ने 15 रनों का योगदान दिया। विश्व भारती की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवा जादौन,करण गोला और ध्रुव तोमर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्व भारती की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 20 ओवर की अंतिम गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अनूप जशावत ने शानदार 50 और ध्रुव तोमर  ने 36 रनों का योगदान दिया। बोस्टन पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनिल सविता ने 2 और दिशांत ने एक विकेट लिया।

केके शर्मा ने की थर्मल स्क्रीनिंग

शानदार बल्लेबाजी के लिए अनूप जशावत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी के के शर्मा और आगरा कॉलेज की टीम के पूर्व कप्तान मनोज शर्मा ने दिया। कॉमेंटेटर नरेंद्र शर्मा और अंपायर असीम पाल, द्रवित शर्मा, शुभम ठाकुर रहे। पूर्व रणजी खिलाड़ी केके शर्मा ने थर्मल स्क्रीनिंग की।

reenesh mittal
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि रीनेश मित्तल

ये रहे उपस्थित

इस दौरान बैजंती देवी शिक्षा परिवार के निदेशक नितेश शर्मा,प्रबंधक योगेश शर्मा, राम राजपूत, सुमित शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, बृजेश राजपूत, बबले भारद्वाज, अर्जुन उदैनिया, प्रणव ठाकुर, प्रेम प्रभात आदि उपस्थित रहे।

 

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

51 thoughts on “T-20 विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिपः शिवशक्ति पब्लिक स्कूल और विश्व भारती ने जीते मैच, सचिन मैन ऑफ द मैच, देखें तस्वीरें

  1. No matter if some one searches for his required thing, thus he/she desires
    to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.

    Feel free to surf to my webpage : mp3juice

  2. Hello, i feel that i noticed you visited my website so i got here to return the desire?.I am trying to in finding things to improve\r\nmy website!I suppose its adequate to make use of a few of\r\nyour concepts!!\r\n\r\nCheck out my website : ytmp3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *