मतदान के दिन भी पाकिस्‍तान में हुए 4 धमाके, बैलट बॉक्स लेकर भागे नकाबपोश

INTERNATIONAL

पाकिस्तान में आज गुरुवार, 8 फरवरी को आम चुनाव के तहत सुबह से ही वोटिंग चल रही है। यह चुनाव पाकिस्तान का नया पीएम चुनने के लिए हो रहा है। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। पाकिस्तान में आज चुनाव के बीच मोबाइल सेवाएं ठप्प हो गई हैं। देशभर में मोबाइल सेवाओं को वोटिंग के दौरान ठप्प कर दिया गया है। पाकिस्तान के चुनाव में फिक्सिंग का भी आरोप लग रहा है। कई बूथों पर लोगों को वोट देने में परेशानी हो रही है।

कुछ बूथों पर तो नकाबपोश लोग बैलट बॉक्स लेकर ही भाग गए। कुछ बूथों पर दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं में लड़ाई हो गई। इन सबके बीच पाकिस्तान में चुनाव भी बिना आतंकी हमलों के नहीं हो पाए। आज पाकिस्तान में 4 धमाके हुए हैं।

कहाँ-कहाँ हुए धमाके?

पाकिस्तान में आज वोटिंग के दौरान बलूचिस्तान के खरान और लज्जा शहर में दो अलग-अलग धमाके हुए हैं। साथ ही क्वेटा के बर्मा होटल के पास भी धमाका हुआ है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टप्पी इलाके में तालिबान ने तीन महिला पोलिंग एजेंट्स पर हमला किया है। तालिबान आतंकियों ने बम धमाका करते हुए हमला किया।

3 लोगों की मौत

धमाकों में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। खरान में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर है और लज्जा में 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है। इन धमाकों में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। क्वेटा में धमाके में किसी के मारे जाने की खबर नहीं आई है और टप्पी में भी महिला पोलिंग एजेंट्स धमाके में सुरक्षित बच गई।

कई जगहों पर ग्रेनेड हमले

बलूचिस्तान में कई जगहों पर ग्रेनेड हमले भी हुए हैं। हालांकि इन हमलों में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh