जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़: लश्कर का कमांडर निसार डार मारा गया

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़: लश्कर का कमांडर निसार डार मारा गया

NATIONAL


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार (आज) तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर निसार डार ढेर किया गया है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ तड़के शुरू हुई थी। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई।
निसार डार लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। उसके एनकाउंटर के बाद इलाके में किसी तरह का तनाव या हिंसा न फैले इसलिए पुलिस-प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिए हैं। सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है।
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा अधिकारी शांति में खलल डालने वाले तत्वों से निपटने के दौरान जन सुरक्षा सुनिश्चित करें। सिंह ने पुलवामा और शोपियां जिलों का दौरा किया था। उन्होंने सुरक्षा बलों के बीच विभिन्न स्तरों पर संचार बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि उनके संबद्ध क्षेत्रों मे सुरक्षा ढांचा को मजबूत किया जा सके।
डीजीपी ने किया था अलर्ट
सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के बाद डीजीपी ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के सरगना और जम्मू कश्मीर में उनकी ‘कठपुतलियां’ राज्य की शांति में खलल डालने के लिए व्यग्र हैं। उन्होंने कहा कि बेकसूर नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों पर आतंकवादी हमले उनकी (आंतकवादियों की) हताशा को प्रदर्शित करते हैं।
गुरुवार को मारे गए थे आतंकी
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा त्राल में आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि इलाके में ऑपरेशन समाप्त हो गया है। मारे गए आतंकियों के शवों व मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों आतंकियों के इसे पहले गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुई थी।
-एजेंसियां



Dr. Bhanu Pratap Singh