नई दिल्ली। उन्नाव प्रकरण में एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर समर्थकों और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन या टकराव का रास्ता न अपनाया जाए और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखा जाए।
शांति और संयम की अपील
अपने पोस्ट में ऐश्वर्या सेंगर ने लिखा कि मौजूदा परिस्थितियों में धैर्य रखना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। आपका संयम और आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने उन्नाव के लोगों से विशेष तौर पर अपील की कि वे भावनाओं में बहकर कोई कदम न उठाएं और कानून को अपना काम करने दें।
दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी हलचल
दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करते हुए शर्तों के साथ जमानत प्रदान की है। इस फैसले के बाद दिल्ली सहित कई स्थानों पर विरोध शुरू हो गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने अदालत के निर्णय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किए, वहीं सोशल मीडिया पर भी पक्ष और विपक्ष में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
समर्थकों और विरोधियों की आमने-सामने की प्रतिक्रिया
हाई कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता पक्ष और उनके समर्थकों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। दूसरी ओर, सेंगर परिवार के समर्थक फैसले को न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए संयम बरतने की बात कह रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में ऐश्वर्या सेंगर का बयान सामने आया, जिसे हालात को शांत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
पोस्ट में भावनात्मक संदेश
अपनी अपील के अंत में ऐश्वर्या सेंगर ने एक पंक्ति साझा करते हुए भावनात्मक संदेश दिया—
“ऐ झूठ, तुम्हारे हो गए हैं कितने लंबे पैर,
है सच की इज्जत दांव पर, अब राम करेंगे खैर।”
इस संदेश के जरिए उन्होंने संकेत दिया कि वे सच और न्याय पर भरोसा रखते हुए कानूनी प्रक्रिया के निष्कर्ष की प्रतीक्षा करेंगे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025