keshav prasad maurya

सपा के राज में बिजली के नंगे तारों पर लोग कपड़े सुखाते थे, वो क्या बिजली फ्री में देंगेः केशव प्रसाद मौर्य

Election POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फतेहपुर सीकरी में बाबूलाल, बाह में पानी पक्षालिका सिंह और फतेहाबाद में छोटेलाल वर्मा के लिए वोट मांगे। इस दौरान आयोजित सभाओ में उन्होंने कहा- सपा सरकार में लोग बिजली के नंगे तारों पर अपने गीले कपड़े सुखाते थे, क्योंकि उनको पता था कि इसमें करेंट कभी नहीं आएगा। वो सपा के नेता आज लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री में देने का झूठा वादा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को पैसों में तो बिजली दे नहीं पाए, अब ये फ्री में क्या बिजली देंगे।

फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल के समर्थन में जौताना में जनसभा संबोधित को संबोधित किया।  उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद पर पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में ये सभी साथ आए थे, लक्ष्य था बीजेपी को रोको ताकि मोदी प्रधानमंत्री ना बन सकें। यूपी की जनता ने 51 प्रतिशत वोट देकर 64 सांसद दिल्ली भेजे थे। विपक्ष के मंसूबे धरे के धरे रह गए। उसी का परिणाम है कि आज रामलला का मंदिर बन रहा है और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट गई।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि योगी सरकार के 5 साल और बीते 15 सालों की तुलना करके देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इतने कार्य कभी नहीं हुए थे। केशव ने कहा कि फतेहपुर सीकरी में जो पानी की समस्या है, उसका हल भी बीजेपी ही निकालेगी। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस का एजेंडा भ्रष्टाचार और लूट है। उनके एजेंडे में गांव, गरीब और किसान नहीं हैं।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को आवास दिए, शौचालय बनवाए। महिलाओं को गैस का कनेक्शन मिला, लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है और यूपी की तस्वीर बदल रही है। अब माफिया-गुंडों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है।

जनसभा में जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव, रामेश्वर चौधरी, मेघराज सोलंकी, सोनू चौधरी, रामकुमार शर्मा, संजय चौहान, डॉ. अशोक अग्रवाल, राजकुमार पथिक जिला प्रवक्ता, वीरपाल महुरा,पवन इन्दोलिया, देवेंद्र चौधरी आदि शामिल थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh