“इमरजेंसी की कहानी हर पीढ़ी तक पहुँचनी चाहिए, ताकि इतिहास से सीख मिल सके”: श्रेयस तलपड़े

ENTERTAINMENT

मुंबई। अभिनेता श्रेयस तलपड़े का कहना है कि इमरजेंसी भारत के इतिहास का बेहद अहम और संवेदनशील अध्याय है, जिसकी सच्चाई हर पीढ़ी तक पहुँचनी चाहिए। उनका मानना है कि यह सिर्फ अतीत का कोई वाकया नहीं है, बल्कि एक ऐसा दौर है, जिससे नई पीढ़ी को सीख मिल सकती है कि ऐसी गलती कभी दोहराई न जाए।

श्रेयस तलपड़े ने कहा, “जिन्होंने इमरजेंसी झेली, उनके लिए यह अब भी एक जीती-जागती याद है, लेकिन नई पीढ़ी इसके बारे में लगभग कुछ नहीं जानती। इस फिल्म के ज़रिए उन्हें उस दौर की मुश्किलें समझने का और यह सीखने का मौका मिलेगा कि लोकतंत्र की रक्षा कितनी जरूरी है।”

फिल्म में श्रेयस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी। वे बोले, “ज़्यादातर लोग अटल जी को प्रधानमंत्री के रूप में जानते हैं, लेकिन उनके शुरुआती दिनों और इमरजेंसी के दौर में उनकी भूमिका से बहुत कम लोग वाकिफ हैं। कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए गहरी रिसर्च की थी। उन्होंने अटल जी के भाषण, उनका अंदाज और बारीकियाँ मेरे साथ साझा कीं, जिससे मुझे यह भूमिका जीवंत करने में मदद मिली।”

– Up18news

Dr. Bhanu Pratap Singh