आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात एक यात्री में बस खड़े ट्रक से टकराने के बाद आग लग गई। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए। इन सभी को फतेहाबाद सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जलती बस की आग बुझाई। एक्सप्रेसवे पर धू-धू कर जलती बस से यातायात भी रोकना पड़ा।
हादसा मंगलवार-बुधवार को रात एक बजकर 50 मिनट पर हुआ। एक प्राइवेट वैसाली बस नंबर BR 28 P3451 एक्सप्रेसवे से दिल्ली से बहराइच जा रही थी। इसमें 60-65 यात्री सवार थे। किलोमीटर 20+800 एलएचएस पर एक्सप्रेसवे के पीली पट्टी में खड़े ट्रक नंबर RJ 52 GB 0721 में इस बस ने पीछे टक्कर मार दी। ट्रक से टकराते ही बस में आग लग गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
चूंकि आधी रात के बाद का समय था, इसलिए ज्यादातर यात्री नींद में थे। बस के टकराने से सभी यात्रियों को तेज झटका लगा और सभी जाग गए। बस के टकराने और आग लगने पर घबराए यात्री जल्दी-जल्दी बस से उतरने लगे। हादसे में आठ यात्रियों को चोटें लगी हैं, जिन्हें यूपीडा एंबुलेंस से सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया है।
सूचना मिलने पर यूपीडा की राहत टीम और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बस में सवार अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं। हादसे के बाद बस के चालक और परिचालक घटनास्थल से इधर उधर हो गये थे। जिस ट्रक से बस टकराई, उस ट्रक का चालक सांबर लाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी लक्ष्मीपुरा बिनाय, जनपद अजमेर राजस्थान है। ट्रक स्टोन डस्ट लेकर राजसमद से लखनऊ जा रहा था।
यूपीडा की आरजीबीईएल सेफ्टी टीम एवं क्रेन, एंबुलेंस, पीआरवी सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रथम सोबरन सिंह मौके पर पहुंच गए थे। फायर बिग्रेड की गाडी ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग बुझाई। बस में आग लगने से बस की छत और डिग्गी में रखा यात्रियों का सारा सामान जल गया।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025