Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. आगरा के जानेमाने चिकित्सक और समाजसेवी डॉ पंकज नगायच को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। उनके नियुक्ति से ब्राह्मण समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर तिवारी ने डॉ पंकज नगायच पुत्र स्व. पं० हर्षवर्धन नगायच निवासी 102 पुष्पाजंलि वाटिका, गेटवेल हॉस्पिटल, सिकन्दरा, आगरा को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के उत्तर प्रदेश राज्य का प्रदेश संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) नियुक्त किया है।
परिषद् ने विश्वास है कि आपके नेतृत्व में समस्त ब्राह्मण समाज में एकता, समता, बन्धुत्व, परस्पर, सहयोग एवं सुरक्षा की भावना जागृत होगी।इसके साथ ही परिषद् डॉ पंकज नगायच के सुखद, स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पीसी शर्मा और ब्राह्मण समाज ने आपकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि डॉक्टर पंकज नगायच आगरा के प्रख्यात चिकित्सक औऱ समाजसेवी है । वह चिकित्सकों के प्रख्यात संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव भी हैं ।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025