beti bachao

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के बाद गूंजा नया नारा ‘बेटा समझाओ-बेटी बचाओ’

HEALTH NATIONAL REGIONAL

बेटियों को बचाने के संकल्प के साथ हुआ नए साल का आगाज
सैकड़ों स्कूली बच्चों ने बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओका दिया संदेश
चिकित्सक दंपति 25 साल से कर रहे बदलाव लाने की कोशिश

Agra, Uttar Pradesh, India. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की गूंज अब पूरी दुनिया में पहुंच चुकी है। इसका असर भी नजर आता है। बेटियां पढ़ रही हैं लेकिन बंदिशें उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही हैं। इसलिए अब इस नारे में तब्दीली लानी है। हमारा नया नारा है ‘बेटा समझाओ-बेटी बचाओ’। हम लगभग 25 साल से यह बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस अभियान को भी अब 13 साल हो गए हैं। अब इस नए नारे ‘बेटा समझाओ-बेटी बचाओ’ पर काम करना है। यह कहना है आगरा से देश भर में इस नारे को बुलंद करने वाले चिकित्सक दंपति डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा का।

 

इन्होंने दिखाई हरी झंडी
‘बेटा समझाओ-बेटी बचाओ…’ के नारे के साथ स्मृति संस्था और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को एक वृहद स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। हर साल नए साल का आगाज इन संस्थाओं की ओर से इसी अभियान को जोर देने और बेटियों के जन्म और परवरिश को लेकर समाज को एक बार पुनः झकझोरने के उद्देश्य से किया जाता है। यह रैली सुबह 10 बजे उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल से गुरुद्वारा गुरू का ताल के लिए रवाना हुई। मुख्य अतिथि गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह, मंडलायुक्त अमित गुप्ता की धर्मपत्नी डॉ. प्रीति गुप्ता, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, क्लब 35 प्लस की आशु मित्तल, आशु जैन, स्मृति संस्था की निदेशक डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, उपाध्यक्ष विनीत खेड़ा, लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Rainbow hospital
Rainbow hospital

क्या कहा चिकित्सकों ने

विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं अपने हाथ में बेटा बचाओ-बेटा पढ़ाओ और ‘बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से जुड़े बेटी को अधिकार दो, बेटों जैसा प्यार दो…, बदलो अपनी सोच, बेटी नहीं है बोझ…, नजरें बदलो नजारे बदलेंगे, सोच बदलो सितारे बदलेंगे…, जिस घर में बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान…, बेटी नहीं है किसी से कम, बेटी से मिलेगा देश को दम, बेटी बढ़ेगी, देश बढ़ेगा…, बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम…, हर घर में आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढेंगी…, हर बेटी की यही पुकार, हमारे जीवन में करो सुधार…आदि संदेश लिखीं तख्तियां, बैनर, स्टीकर हाथ में लेकर चल रहे थे। एक पहल पाठशाला, श्री सांई धाम विद्यालय आदि विद्यालयों के छात्रों के साथ ही उनके विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं, फोग्सी, वाईटीपी कdमेटी, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, लीडर्स आगरा, आईएचआरओ, क्लब 35 प्लस, मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम आदि संस्थाओं के पदाधिकारी, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं स्टाफ के साथ ही बडी संख्या में शहरवासी सम्मिलित थे।

बेटे और बेटी को समान अधिकार दें
गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचने के बाद संत बाबा प्रीतम सिंह ने अभियान की प्रशंसा करते हुए अपने शब्दों से बच्चों को उत्साहवर्धन किया। डॉ. प्रीति गुप्ता ने कहा कि समाज को बदलना है तो बेटियों के जन्म से लेकर उनकी अच्छी परवरिश, शिक्षा बेहद जरूरी है। डॉ. नीहारिका ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई। डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि नए भारत की लड़कियां अब बहुत आगे निकल गई हैं। समाज बदल रहा है, हालांकि अभी और सुधार की जरूरत है। शिक्षा से लेकर राजनीति और व्यापार से लेकर खेलों तक आज बेटियों ने खुद को अव्वल साबित किया है। डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि बेटियां पढ़ रही हैं लेकिन उन्हें बचाने की अब भी जरूरत पड़ रही है। जब तक हम बेटों को नहीं समझाएंगे कि एक महिला, एक लड़की का उनके जीवन में क्या महत्व है,  तब तक बदलाव नहीं होगा। क्लब 35 प्लस की आशु मित्तल ने हर माता-पिता से अनुरोध किया कि बेटे और बेटी को समान अधिकार दें। जग शांति फाउंडेशन की प्रमिला शर्मा ने कहा कि हर माता-पिता शुरुआत से ही अपने बेटों को समझाएं कि हर महिला का सम्मान जरूरी है। डॉ. मनप्रीत शर्मा और डॉ. सरिता दीक्षित ने छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी।

beta samjhao beti bachao
beta samjhao beti bachao

सर्वश्रेष्ठ स्लोगन, कविता और पेंटिंग के लिए पुरस्कृत
सर्वश्रेष्ठ संदेश लिखी तख्तियों, पेंटिंग के आधार पर छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। सबसे अच्छी पेंटिंग के लिए छात्रा पूजा तिवारी और संगीता को पुरस्कार मिले। वहीं सर्वश्रेष्ठ स्लोगन के लिए निर्मल, खुशी, बबली, खुशी वर्मा, महिमा, तान्या, प्रिया, परी, कृष्णा, कुमकुर, गार्गी, डिम्पल, खुशी कुमारी, रावी भंडारी, अनन्या कुमारी, ईशा, कुलदीप और अनमोल को पुरस्कृत किया गया। बेटी बचाओ संबंधी कविता के लिए सांई धाम विद्यालय की शिक्षिका तनु को पुरस्कार मिला।

डॉक्टर दीदी ने दिए बच्चों को गिफ्ट
डॉ. नीहारिका मल्होत्रा समय समय पर स्कूली बच्चों को पठन पाठन सम्बन्धी वस्तुएं उपलब्ध कराती हैं। उन्होंने कई विद्यालयों को गोद लिया है। काम से समय मिलने पर वे बच्चों के बीच जाकर ही सेलिब्रेट करना पसंद करती हैं। इसलिए बच्चे उन्हें डॉ दीदी के नाम से पुकारते हैं। डॉ. नीहारिका ने जब बच्चों को गिफ्ट दिए तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

इनका रहा सहयोग
डॉ. गंगवीर आर्या, डॉ. मोहम्मद आहद, हिमांशु सचदेवा, राकेश आहूजा, सुदीप पुरी, लवकेश गौतम, केशवेंद्र सिसौदिया, रवि अग्रवाल, नवीन कड़ेचा, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, जगमोहन गोयल, आदित्य रावत, धर्मेंद्र, सुघड़ सिंह, कुलदीप आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

विवाह के बाद मोनिका सिंह सिकरवार की जबर्दस्त चर्चा क्यों, देखें वीडियो

Dr. Bhanu Pratap Singh