डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गूंजेंगे तैतरीय उपनिषद के मंत्र, हिन्दू जैन मंदिर के प्रणेता स्वामी चिदानंद सरस्वती होंगे मुख्य अतिथि, शिक्षकों की वरिष्ठता सूची भी देखें

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का 87वां दीक्षांत समारोह 29 मार्च, 2022 को होगा। समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती होंगे। वह मुनि की रेती स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हैं। वह भारतीय संस्कृति शोध प्रतिष्ठान, ऋषिकेश तथा पिट्सबर्ग के हिन्दू जैन मंदिर के भी संस्थापक अध्यक्ष हैं। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि तैतरीय उपनिषद के मंत्रों के साथ शोभायात्रा का संचालन होगा। इसी दीक्षांत समारोह से आवासीय इकाई के प्रत्येक पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक दिए जायेंगे ।

समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार कोई संत यहां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आएंगे। छात्रों का कहना है कि संत महाराज यहां ऐसा कुछ चमत्कार कर जाएं कि इस विश्वविद्यालय की छवि सुधर जाए।

kulpati agra univesity
दीक्षांत समारोह की तैयारियों क ीसमीक्षा करते कुलपति प्रो, विनय कुमार पाठक

दीक्षांत समारोह के संबंध में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसी दीक्षांत समारोह से आवासीय इकाई के प्रत्येक पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक दिए जायेंगे। अगले 7 दिनों में सक्रिय वन व्यू सॉफ्टवेयर चालू होने की बात कही गई। आवासीय इकाई में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को और पीएच.डी. के सभी शोधार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा ।

agra university seniority list of teachers
शिक्षकों की वरिष्ठता सूची

उधर, डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों और विभागों में कार्यरत स्थायी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दी गई है।

agra university seniority list of teachers
agra university seniority list of teachers

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 5 सितंबर 2020 को एक पत्र लिखकर आवासीय इकाई के शिक्षकों से वरिष्ठता सूची से संबंधित आपत्तियां मांगी थीं । विश्वविद्यालय को कुल 19 प्राध्यापकों की आपत्तियां प्राप्त हुई थीं और 2 प्रकरण राजभवन से  निर्देशित थे। सभी प्रकरणों का निस्तारण 21 फरवरी 2022 को बृहस्पति भवन में हुई बैठक में कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह ने बताया कि माननीय कुलपति के आदेश 28 फरवरी 2022 के अनुपालन में आवासीय इकाई में कार्यरत अध्यापकों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है।

आत्मरक्षा के उपाय सीखतीं छात्राएं
आत्मरक्षा के उपाय सीखतीं छात्राएं

 

Dr. Bhanu Pratap Singh