आगरा। गोकुलपुरा क्षेत्र में 31 मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित गणगौर मेले की तैयारियों और क्षेत्र की समस्याओं का निरीक्षण करने आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी एमएलसी विजय शिवहरे के साथ पहुंचे निरीक्षण के बाद डीएम ने अधीनस्थों को समय से विकास कार्य और समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया।
विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे तथा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी गोकुलपुरा क्षेत्र में गणगौर मेला स्थल प्राचीन बिहारी जी मंदिर पहुंचे। जहां मुख्य पुजारी ने पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने दोनों को मंदिर तथा गोकुलपुरा क्षेत्र के प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय जनता तथा पार्षद द्वारा बताया गया कि गणगौर मेला व मंदिर दो सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन है। गणगौर मेले के दौरान यहां से फूल डोले, झांकियां उठती हैं तथा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने मेले के भव्य,सकुशल संपन्न किए जाने हेतु गलियों की मरम्मत, डोले व झांकी भ्रमण मार्ग में अनियोजित बेतरतीब डिस केबल तारों को हटाने, पेयजल सप्लाई के पाइप लाइन तथा सड़क मरम्मत, पानी टोरेंट के बॉक्स का समायोजन, मेले के समय निर्बाध विद्युत तथा जलापूर्ति किए जाने की बात रखी।
जिलाधिकारी तथा विधानपरिषद सदस्य शिवहरे ने मेला स्थल तथा सड़क व गलियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनाधिकृत बोर्ड, अतिक्रमण हटाने, अनियोजित, बेतरतीब डिश केबल तारों को समायोजित करने, मेले हेतु विशेष साफसफाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारीगण को निर्देशित किया। मेला कमेटी द्वारा प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध कराने को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, जीएम जलकल अरुणेंद्र राजपूत, टोरेंट से भूपेंद्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राजेश प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
- ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, वृंदावन में लगा जाम; सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ा दबाव - December 31, 2025
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025