गांव जखा में विकास कार्यो की मांगों को लेकर हंगामा करते ग्रामीण

यहां रहते हैं जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व ग्राम प्रधान, फिर भी एक दशक से नारकीय जीवन जी रहे हैं लोग

POLITICS REGIONAL

गांव में एक दशक से बनी हुई है जलभराव की समस्या, आज तक नहीं हुआ समाधान

Agra (Uttar Pradesh, India). फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के ब्लांक अछनेरा में एक ऐसा गांव का है, जहां पर जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी गांव के लोग नारकीय जीने को मजबूर हैं। गांव में दस वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई हैं। वहीं पूरे गांव में कीचड़ और गंदगी फैली हुई है। गांव में स्थित तालाब भी अपना अस्तित्व खो चुका है। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधिओं से कर चुके हैं। इसके बाद भी ग्रामीणों की किसी भी समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने विकास कार्यों की मांगों को लेकर गांव में हंगामा कर दिया। आइए जानते हैं इस गांव के बारे में क्या है यहां के लोगों का दर्द ?

नारकीय जीवन जी रहे लोग
विकास खंड़ अछनेरा के ग्राम पंचायत महुअर के गांव जखा में दस वर्षो से लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। गांव में 200 मीटर के रास्ते पर जलभराव की समस्या है। जिसमें गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मोटर साइकिल घरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ग्रामीणों अपनी बाइकों को घर से 200 मीटर दूर खड़ा कर रहे हैं। इससे बाइक चोरी होंने का भी डर है। वहीं रोजाना पानी में गिरकर बुजुर्ग व युवा तथा बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष से की शिकायत
ग्रामीणों ने बताया है कि उन्होंने इसकी शिकायत फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल से की है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदौरिया को भी शिकायत की गई है। लेकिन आज तक जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे लोगों में काफी रोष है।

गांव में रहते हैं जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य
हैरानी की बात यह है कि ग्राम पंचायत महुअर के गांव जखा में वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य चोबेलाल राजपूत व क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू राजपूत व पूर्व प्रधान दाताराम राजपूत रहते हैं। इसके बाद भी गांव के लोग दस वर्षो से नारकीय जीवन जी रहे हैं। गांव जखा में दस वर्षो से 200 मीटर के रास्ते पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं पूरे गांव में हरेक रास्ते पर कीचड़ और गंदगी पड़ी हुई है। गांव में किसी जगह पर कोई भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है।

ग्रामीणों ने किया हंगामा
गांव में विकास कार्यों की मांगों को लेकर रविवार सुबह ग्रामीणों ने गांव में हंगामा कर दिया। उन्होंने हंगामा करते हुए जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान व विकास कार्य कराने की मांग की है। मांग करने वालों में सौदान सिंह राजपूत, खेमचंद राजपूत, अमर सिंह राजपूत, गीतम सिंह राजपूत, केदारी राजपूत, जयपाल राजपूत, बलवीर राजपूत, पप्पू राजपूत, अंगद राजपूत, रामप्रसाद राजपूत, कलुआ राजपूत, साहब सिंह राजपूत, ओमी राजपूत आदि ग्रामीण हैं।

ये बोले खंड़ विकास अधिकारी
खं​ड़ विकास अधिकारी अछनेरा सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि गांव जखा में जलभराव होंने की जानकारी नहीं है। शिकायत​ मिलने के बाद जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।