Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। संस्था श्रीराधाश्रय चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृन्दावन स्तिथ पानीगांव, अटल्ला चुंगी, केवट बस्ती एवं लोहार बस्ती में रहने वाले असहाय ,जरूरतमंद 55 बच्चों को इस सर्दी में स्वेटर बाँटे गए।
असहाय जरूरतमंदो की सहायता से बड़ा कोई पुण्य नहीं
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुनील दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था द्वारा हर साल जरूरत मंद बच्चों को सर्दी के मौसम में स्वेटर दिए जाते हैं, संस्था का मानना है कि असहाय जरूरतमंदो की सहायता से बड़ा कोई पुण्य नहीं। ऐसे पुनीत कार्य में हर व्यक्ति को आगे आने के लिये हम आमंत्रित करते हैं।
संस्था के सचिव विकास दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था का यही प्रयास रहता है कि जितना हो सके उतना जरूरत एवं असहाय लोगों की सेवा की जा सके वो जिस भी रूप में हो, उसी के अंतर्गत एक सप्ताह से स्वेटर वितरण का कार्यक्रम चल रहा है और ये 15 जनवरी तक चलता रहेगा। कार्यक्रम में ट्रस्टी राधाकृष्ण अग्रवाल, व्यवस्थापक सुमनेश दत्त चतुर्वेदी, मेजर कुंदन सिंह एडवोकेट, बच्चों के अभिवावक सहित दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।
वस्तुतः साक्षात नारायण की सेवा है, इस प्रकार के कार्य प्रत्येक संस्था को करना चाहिए
सनातन संस्कार धाम आनंद वाटिका वृंदावन में सनातन संस्कार सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में 250 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण किए गए इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि नर सेवा ही साक्षात नारायण की सेवा है इस सर्दी के मौसम में असहाय अनाथ एवं गरीब बच्चों को सर्दी से बचने के हेतु यह वस्त्रों का वितरण किया गया है इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सतीश चंद्र त्रिपाठी जी ने अपने कर कमलों से वस्त्रों का वितरण किया एवं कहा कि यह वस्तुतः साक्षात नारायण की सेवा है और इस प्रकार के प्रत्येक संस्था को कार्य करना चाहिए साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव जी ने अपने हाथों से बच्चों को कपड़े वितरण किए साथ ही कहा कि यह कार्य सबसे पुनीत कार्य है और सर्दी के मौसम में असहाय गरीब बच्चों को अथवा गरीब व्यक्तियों की सेवा करते रहना ही सार्थकता है प्रत्येक सामर्थ्यवान व्यक्तियों का परम कर्तव्य होना चाहिए
ऊनी वस्त्रों का दान गरीब लोगों के लिए सर्दी को बचाने वाला है
इस अवसर पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि ऊनी वस्त्रों का दान गरीब लोगों के लिए सर्दी को बचाने वाला है एवं इस प्रकार के पुनीत कार्यों को संस्था के द्वारा किया जा रहा है संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद है इस अवसर पर आचार्य यदूनन्दन जी महाराज शंभू नाथ राम रतन शास्त्री राम जी शास्त्री अखिलेश शास्त्री बालकृष्ण शर्मा बालो पंडित बृजेश चतुर्वेदी गुलशन चतुर्वेदी जितेंद्र शास्त्री ईश्वर चंद रावत आलोक बंसल आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
- Agra News: बदमाशों ने सरेशाम युवक को मारी गोली, दो हमलावरों को भीड़ ने पकड़ा, जमकर करी धुनाई - November 6, 2024
- अमेरिका में एक बार फिर से ट्रंप सरकार, अपने संबोधन में बताया जनता की जीत - November 6, 2024
- छठ पूजा को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में अवकाश घोषित, सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे - November 6, 2024