सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का पहला लुक आने के बाद से ही इसे लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी. हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था और टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया था.
फिल्म की कास्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कई सारे कलाकार शामिल हैं. इसमें दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी हैं. लेकिन पूरे टीजर में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा और कोई नजर नहीं आएगा. दिशा पाटनी की अपीयरेंस पूरे टीजर में एक सेकंड से भी कम की है. इससे ये तो साफ होता है कि ये फिल्म पूरी तरह से सिद्धार्थ के कंधों पर टिकी है. शेरशाह फिल्म के बाद से एक्शन फिल्मों में लोग सिड को देखना चाहते हैं. ऐसे में उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर सकती है. फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से ही वे जवां दिलों की धड़कनों पर राज करने लग गए थे. लेकिन इसके बाद उनकी कुछ फिल्में ऐसी थीं जो नहीं चलीं. लेकिन शेरशाह फिल्म में अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी को इंप्रेस किया. अब एक बार फिर से वे करण जौहर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कोलाबोरेट कर रहे हैं. उनकी फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है.
कैसा है टीजर?
टीजर की बात करें तो फिल्म का टीजर काफी छोटा है और इसमें सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा ही नजर आए हैं. वे फिल्म में एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक प्लेन को हाइजैक होते हुए दिखाया गया है. टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा जबर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. टीजर पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा- मुझे तो टीजर देखकर गूजबम्प्स आ गए. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की वापसी है. एक अन्य शख्स ने इसपर लिखा- शानदार टीजर. ये एक बड़ी फिल्म होने वाली है.
डॉ. भानु प्रताप सिंह की हिंदी और अंग्रेजी में पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025