वर्ष 2020 में अशोक जैन सीए ने विकलांग महाशिविर में की थी घोषणा, उनके अनुज कर रहे पूरी, दो-तीन माह में पूर्ण होगा
आगरा विकास मंच और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के बीच एमओयू हस्ताक्षरित
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. वर्ष 2020 में आगरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन सीए ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से दादाबाड़ी में विकलांग महाशिविर लगाया था। तब उन्होंने घोषणा की थी कि आगरा में भी विकलांग केंद्र खोला जाएगा। स्व. अशोक जैन सीए की यह घोषणा पूरी कर रहे हैं उनके अनुज आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण की पूर्व बेला पर केंद्र के कार्यालय का शुभारंभ और पोस्टर का विमोचन किया गया।
श्री जैन ने बताया कि विकलांग केंद्र खोलने में समिति के संस्थापक बीआर मेहता पूर्व आईएएस और सतीश आईएफएस की विशेष भूमिका है। श्री मेहता ने भी महाशिविर में आगरा को केंद्र बनाने की बात कही थी। केंद्र का कुछ कार्य दो -तीन दिन में शुरू हो जाएगा। दो-तीन माह में विकलांग केंद्र पूर्णतः शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र का नाम विकलांग कृत्रिम अंग निःशुल्क प्रत्यारोपण केंद्र रखा गया है। पता है- 117, जयपुर हाउस, आगरा। इसमें जयपुर फुट (कृत्रिम पैर), कोहनी से नीचे कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त को कैलिपर्स, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ट्राइ साइकिल आदि निःशुल्क दिए जाएंगे। कृत्रिम अंग भी लगाए जाएंगे और एक वैन भी उपलब्ध होगी जो दिव्यांगों को आवश्यकता के अनुसार 100 किलोमीटर के क्षेत्रफल में उनके स्थान पर ही कृत्रिम अंग लगाएगी। कृत्रिम हाथ-पैर का निर्माण यहीं पर किया जाएगा। बता दें कि जयपुर फुट की ख्याति पूरी दुनिया में है। विकलांग केंद्र के संबंध में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। यह केंद्र आगरा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
जैन बंधुओं ने बताया विकलांगों को शिक्षा के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। हमारा उद्देश्य है कि विकलांग अपने पैरों पर भी खड़े हों। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। रोजगारपरक प्रशिक्षण देंगे।
डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. अरुण जैन, डॉ. विनय अग्रवाल ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सुनील कुमार जैन ने आभार प्रकट किया। संदेश जैन ने संचालन किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील शर्मा, संदेश जैन, विजय सेठिया, जय रामदास, आशीष जैन, कमलचंद जैन, सी.ए. अरुण अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक - October 26, 2025
- Agra News: डिफेंस कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने नगर निगम के लगाए पौधे और गमले तोड़े, पेड़ काटने से नाराज हुए निवासी - October 26, 2025
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025