व्यापार मंडल ने मनाया वन महोत्सव कार्यक्रम

BUSINESS HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का वनविहार कार्यक्रम नंदनी गौशाला शिवरा बलदेव रजवा बाईपास पर आयोजित किया गया जिसमें सभी व्यापारी बंधुओं ने प्रसाद ग्रहण कर संगठन की रीति नीति को आगे बढ़ाने का के लिए विचार विमर्श किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार दाल वालों ने सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह करते हुए का संगठन में ही कहा कि संगठन में ही शक्ति है।

व्यापारी वर्ग को सरकार द्वारा दुकानों का किराया, बिजली बिल, फीस, व्याज आदि में छूट मिलनी चाहिये

इस कोरोना महामारी में व्यापारी वर्ग काफी पिछड़ गया है आए दिन लॉकडाउन के कारण व्यापारियों के सामने भी रोजी रोजगार के संकट हैं युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति ने कहा  इस कोरोना की जंग में जिले का व्यापारी वर्ग टूट गया है। आये दिन होने लॉक डाउन से व्यापार पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। इस महामारी में व्यापारियों ने जिस तरह से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नियमों का पालन किया है उसे देखते हुए व्यापारी वर्ग को भी प्रदेश सरकार द्वारा  दुकानों का किराया, बिजली बिल, फीस, व्याज आदि में छूट का लाभ मिलना चाहिये।

इस दौरान भागवाचार्य पंडित ब्रजेश व्यास ने राकेश जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल दाल वाले युवा (जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति) राजेश अंदानी संयुक्त महामंत्री मृदुल अग्रवाल प्रेस वाले संयुक्त महामंत्री ,विनय अग्रवाल ,बलदेव अग्रवाल ने गौशाला में गऊ माता  का विधि विधान पूर्वक पूजन कराया। इस दौरान जिले से आये सभी सभी पदाधिकारियों का बलदेव की टीम ने माला पटवा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया इस अवसर पर मृदुल कुमार,अतुल कुमार, कृष्ण गोपाल, प्रदीप सांवरिया, अनुराग कुमार ,राकेश गुप्ता, राजेश कुमार, मनीष कुमार, विनय अग्रवाल, बलदेव अग्रवाल, अन्नु बंसल ,सौरभ बंसल, हरिओम ,  बांकेलाल, पंकज चैधरी, संजीव कुमार, मनोज कुमार, छैल बिहारी अग्रवाल, अशोक बंसल, लाडो सेठ, सुनील कुमार ,विशाल गुप्ता, तारक नाथ पांडेय, आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh