ram sakal gurjar

पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने कराई विजय संकल्प सभा, राजकुमार चाहर ने कहा- 5 लाख वोटों से जिताया तो पीएम ने 4000 करोड़ की हर घर नल योजना मंजूर कर दी

Election POLITICS

राजकुमार चाहर के प्रयासों से भारत में आलू अनुसंधान की एकमात्र शाखा आगरा में हुई स्थापित: रामसकल गुर्जर

राजकुमार चाहर को  प्रत्येक वोट बनेगा फतेहपुर सीकरी के उज्ज्वल भविष्य का आधार

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  गरीब किसान के घर में जन्म लेकर सांसद राजकुमार चाहर ने किसानों की समस्याओं को बेहद नजदीक से देखा है। रात दिन उनके बीच रहकर उनके हित में किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि पूरे भारत में आलू अनुसंधान की एकमात्र शाखा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के गांव सींगना में स्थापित हुई है। हमारे लिए बेहद ही गौरवान्वित करने वाला अवसर है कि यहां पर आलू की उच्च गुणवत्ता वाली फसलों का अध्ययन होगा, जिससे क्षेत्र के किसानों की पैदावार बढ़ेगी।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा अंतर्गत फतेहाबाद के गोपाल गार्डन में आयोजित विजय संकल्प सभा में आयोजक पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामसकल गुर्जर ने सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर को प्रचंड मतों से जिताने का आह्वान किया। रामसकल ने  कहा कि  क्षेत्र में किसानों पर कभी भी दैवीय आपदा आई, राजकुमार चाहर ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। इसके बाद उनके हित में हरसंभव कदम उठाए। कोरोना काल में राजकुमार चाहर ने लोगों के लिए अनवरत रूप से राहत अभियान चलाया। स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करवाने में उन्होंने रात दिन एक कर दिया, उसी का परिणाम है कि आज पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। लोकसभा चुनाव के इस समय में जनता का प्रत्येक वोट बेहद ही महत्वपूर्ण है।

ram sakal gurjar agra
सभा में मंचासीन नेताओं का स्वागत।

 सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर को मिलने वाला वोट, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा। देश में तीसरी बात नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर लोकसभा क्षेत्र में विकास के नवीन द्वार स्थापित होंगे। जनप्रतिनिधि से लेकर संगठन, दोनों मोर्चों पर राजकुमार चाहर ने अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है। चार हजार करोड़ की हर घर नल योजना मील का पत्थर साबित होगी।

इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, रामसकल गुर्जर, सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर समेत आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

राजकुमार चाहर ने कहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन हमारे हृदय में बसती है। पूरे लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक जनसमस्या के निदान हेतु हम सदैव गंभीर हैं। क्षेत्र की जनता को पेयजल समस्या से बेहद परेशान होते देख हृदय द्रवित हो गया था। इसके बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भागदौड़ की। पिछली बार आपके द्वारा पांच लाख मतों से जिताने का ही परिणाम रहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सर्वाधिक चार हजार करोड़ की हर घर नल योजना मंजूर कर दी। प्रत्येक घर में दिसंबर तक गंगाजल पहुंचेगा। आगामी कार्यकाल में विकसित फतेहपुर सीकरी बनाने हेतु हमारा रोडमैप पूरी तरह स्पष्ट है। भाजपा के संकल्प पत्र के प्रत्येक बिंदु को हम क्रमबद्ध तरीके से फतेहपुर सीकरी में साकार करेंगे।

Agra News: फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर का ग्रामीणों ने किया साफा पहनाकर जोरदार स्वागत

जनसभा में रहे मौजूद

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी, हीरा सिंह, राजीव जैन, राजू लवानिया, हिम्मत सिंह ओर्धन, रामसेवक शर्मा, बबिता चौहान, वीरेंद्र सिंह, सोमवीर ठाकुर प्रधान, धीरज बघेल, राकेश शर्मा, राजेश कुशवाह, धीरज सिंह, शिवशंकर धाकरे, अमर सिंह गुर्जर, हरिओम जादौन, शिशुपाल धाकरे, गौरीशंकर सिकरवार,  मनोज लंबरदार समेत समस्त मंडल अध्यक्ष और प्रधान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मान सिंह ने की।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए 22 अप्रैल अहम, चौ. बाबूलाल के बारे में हो सकता है फैसला, जानिए और क्या संभावना है

Dr. Bhanu Pratap Singh