आगरा : आगरा के माईथान स्थित श्री गुरु सिंह सभा में सोमवार को सुबह का दीवान केंद्रीय स्तर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात हुकुमनामे से दीवान की शुरुआत की।
दीवान में सुरेंद्र सिंह सहज लुधियाना वाले ने “बाबा आखे हाजियां सुब अमला बाजो दोनों रोये, एवं वाह वाह करते मन निर्मल होये” का कीर्तन करते हुए संगत का मन मोह लिया। इससे पूर्व अखंड कीर्तन जत्थे के भाई जसपाल सिंह ने गुरबाणी का गायन किया। भाई हरपाल सिंह मेहर ने “कल तारन गुरु नानक आया” का मधुर गायन किया।
ज्ञानी ओंकार सिंह जी हेड प्रचारक ने श्री गुरु नानक देव जी साखी सुनाते हुए सच्चा सौदा के बारे मे बताया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी कुलविंदर सिंह ने सरबत के भला की अरदास की।
इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा प्रधान कवलदीप सिंह ने पधारे। समन्वयक बंटी ग्रोवर, चेयरमैन परमात्मा सिंह, गुरचरन सिंह मग्गो, हरमिंदरपाल सिंह विरेंदर सिंह कुलविंदरपाल सिंह, रछपाल सिंह, सतविंदर सिंह, राना रंजीत सिंह, अवतार सिंह, जसबीर सिंह, भोली सिंह बादल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
दीवान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तिमय माहौल में संगत ने गुरुवाणी का गायन किया और अरदास की।
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025