jain sadhvi

चातुर्मास के लिए जयपुर से पैदल आगरा आईं जैन साध्वियों ने सुनाईं चमत्कारिक कहानियां

NATIONAL REGIONAL RELIGION/ CULTURE

पदविहार करते हुए आया साध्वी दल दादाबाड़ी में

बैंडबाजों के साथ किया स्वागत, गुरु वंदन, प्रवचन भी दिए

11 जुलाई को निकालेंगे प्रवेश जुलूस, भव्य बनाने की अपील

Agra, Uttar Pradesh, India. मरुधर ज्योति साध्वी मणिप्रभा श्रीजी म0सा0 की विद्वान शिष्याएं साध्वी आत्मदर्शना श्रीजी एवं साध्वी वैराग्यनिधि श्रीजी आदि साध्वी मंडल का जयपुर से पदविहार करते हुए जैन दादाबाड़ी आगरा में प्रवेश हुआ। वे आगरा में चातुर्मास करेंगी। श्रावक-श्राविका परमात्मा और साध्वी दल का जयकार करते हुए जुलूस के रूप में चल रहे थे। राजेंद्र सूरी महिला मंडल एवं जैन श्वेतांबर महिला मंडल ने भजन के माध्यम से प्रवेश कराया। गुरु वंदन किया। साध्वियों ने प्रवचन में ऐसी कहानी सुनाईं, जो किसी का भी जीवन बदल सकती हैं।

साध्वी आत्मदर्शना श्रीजी ने प्रवचन में कहा- एक बीमार व्यक्ति डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने इंजेक्शन लिखते हुए मरीज से कहा कि ये इंजेक्शन ले लो, बुखार उतर जाएगा। दो दिन बाद मरीज पुनः डॉक्टर के पास गया और इंजेक्शन जेब से निकाल कर दिखाते हुए बोला- डॉक्टर साहब इन इंजेक्शन से तो मेरा बुखार उतरा ही नहीं? डॉक्टर ने माथा पकड़ते हुए कहा कि ये इंजेक्शन मैंने जेब में रखने के लिए नहीं, लगवाने के लिए दिए थे। जेब में इंजेक्शन रखने से बुखार नहीं उतरता। उसी प्रकार मात्र जिनवाणी सुनने से ही जीवन में परिवर्तन नहीं आने वाला। जब आप सुने प्रवचन को जीवन में उतारेंगे तभी जीवन में परिवर्तन घटित होगा।

साध्वी सद्भावना श्रीजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक गुरु से उसके शिष्य ने चमत्कार दिखाने के लिए कहा। गुरु ने पूछा- छोटा चमत्कार देखोगे या बड़ा? शिष्य ने पूछा- छोटा चमत्कार क्या होता है? गुरु ने कहा- अंगारों पर चलना, अधर में बैठना, आसमान में उड़ना, नदी में चलना छोटे चमत्कार हैं। फिर शिष्य ने पूछा बड़ा चमत्कार क्या होता है ? गुरु ने उत्तर दिया- किसी के हृदय को परिवर्तन करना बहुत बड़ा चमत्कार है। प्रवचन के माध्यम से हम भी अपने हृदय को परिवर्तन करने का चमत्कार करें, तभी प्रवचन को सुनना सार्थक होगा।

jain samaj
जैन साध्वियों के स्वागत में उमड़ पड़े लोग

साध्वी वैराग्यनिधि श्रीजी ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा- चौमासा आत्मनिरीक्षण करने का अवसर है कि हमारे जीवन में परिवर्तन आया कि नहीं ? हम एक कदम आगे चले या कहीं, हम दो कदम पीछे तो नहीं चले गये ? आगे कैसा जीवन जीना है, हमें ये भी विचार करना होगा?

प्रवक्ता शरद चौरड़िया ने बताया कि साध्वी दल चातुर्मास के लिए 11 जुलाई को दिनेश चौरड़िया की दुकान सेव का बाजार से साध्वी दल का प्रवेश जुलूस प्रारंभ होगा। चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर रोशन मोहल्ला पहुंचेगा। वहां ही विजय सूरि उपाश्रय में साध्वी मंडल का स्वागत एवं प्रवचन होगा।

जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि साध्वी दल का आगरा आगमन ही शुभता का प्रतीक है। चातुर्मास में हम सबको उनका सानिध्य प्राप्त होगा। सभी श्रावक—श्राविकाओं को प्रवचन सुनने के लिए नित्यप्रति आना चाहिए। 11 जुलाई का प्रवेश जुलूस भव्य बनाना है। उन्होंने बताया कि तीन साध्वी यहीं रहेंगी और बाकी ग्वालियर चली जाएंगी। दुष्यंत लोढ़ा ने बताया कि प्रवेश जुलूस को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

स्वागत के दौरान वीरचंद गादिया, कमल चंद जैन, विजय सेठिया, अशोक लोढ़ा, रोबिन जैन, विजेंद्र, प्रदीप लोढ़ा, विमल जैन, संजय दूगड़, अजय, दिनेश जैन, महेंद्र चौरड़िया, अर्पित वेद, सुनील गादिया, प्रमोद, प्रेम, अभिलाष ललवानी, विपिन जैन आदि की उपस्थति उल्लेखनीय रही।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh