लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, हिंदू धर्म नहीं धोखा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद सियासत शुरू हो गयी है। भाजपा नेताओं की तरफ से इसको लेकर पलटवार किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ही बिना नाम लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना…।
उन्होंने कहा लगता है कि, उनकी बुद्घि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं? इस तरह के बयान देकर वो सनातन को न कमजोर कर सकते हैं और न ही मिटा सकते हैं। साथ ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक नहीं सकते। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में हैं और 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तक वहीं रहेंगे।
-एजेंसी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026