बरेली। घने कोहरे ने रेल यातायात की रफ्तार पर जबरदस्त ब्रेक लगा दिया। शनिवार को बरेली होकर गुजरने वाली वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस सहित अप-डाउन की लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों की चाल बिगड़ गई। 35 से अधिक ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 14 घंटे तक देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को जंक्शन पर ठंड और असुविधा झेलनी पड़ी। रेलवे ने देरी का कारण दृश्यता में भारी कमी बताया है।
जानकारी के अनुसार, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस करीब 14 घंटे विलंब से पहुंची। महामना एक्सप्रेस (22417-18) सात-सात घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391-92), चंडीगढ़–लखनऊ सुपरफास्ट (12232) और अमृतसर–हावड़ा मेल (13005-06) चार-चार घंटे देरी से आईं। राजधानी एक्सप्रेस (20504) दो घंटे, लखनऊ–देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (22545) एक घंटे और मेरठ–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (22490) करीब 1 घंटा 15 मिनट लेट रही।
इसके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस और कोलकाता एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे की देरी से पहुंचीं। पद्मावत एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस (22454), मालदा टाउन एक्सप्रेस, कानपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा–लालकुआं मेल और गरीब नवाज एक्सप्रेस दो-दो घंटे विलंबित रहीं। अर्चना एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, सरयू–यमुना एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गरीब रथ और लखनऊ–दिल्ली एसी सुपरफास्ट भी अलग-अलग अवधि की लेटलतीफी का शिकार रहीं।
दिल्ली–मुरादाबाद रेलखंड पर भी असर
रेलवे के मुताबिक, रफ्तार बनाए रखने के लिए हरौली–डासना–पिलखुआ सेक्शन में हाल ही में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (ABS) के तहत संचालन शुरू किया गया है, इसके बावजूद दिल्ली–मुरादाबाद रेलखंड पर औसत गति में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका। इस मार्ग पर दो स्थानों पर 15–25 किमी प्रति घंटे की गति सीमा (कॉशन) लागू है, जिससे भी ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो रही
- Agra News: अखिल भारतीय महिला परिषद की सिटी ब्रांच की बैठक में वीर बाल दिवस मनाया गया - December 30, 2025
- आगरा में 27 दिसंबर से विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम, 5.78 लाख बच्चों को मिलेगी खुराक - December 30, 2025
- Agra News: केमिस्ट एसो. का ‘’डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम को हरसंभव मदद का भरोसा - December 30, 2025