दादाजी महाराज

दादाजी महाराज ने बताया कि Radhsoami mat अपनाने का रहस्य

Crime REGIONAL RELIGION/ CULTURE

हूजरी भवन, पीपल मंडी, आगरा राधास्वामी (Hazuri Bhawan, Peepal mandi, Agra) का आदि केन्द्र है। यहीं पर राधास्वामी मत (Radha Soami Faith) के सभी गुरु विराजे हैं। राधास्वामी मत के वर्तमान आचार्य और अधिष्ठाता दादाजी महाराज (प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर) हैं जो आगरा विश्वविद्यालय (Agra university) के दो बार कुलपति (Vice chancellor of Agra university)  रहे हैं। हजूरी भवन (Hazuri Bhawan, Peepal Mandi, Agra) में हर वक्त राधास्वामी (Radha Soami)  नाम की गूंज होती रहती है। दिन में जो बार अखंड सत्संग होता है। दादाजी महाराज ने राधास्वामी मत (RadhaSomai faith) के अनुयायियों का मार्गदर्शन करने के लिए पूरे देश में भ्रमण किया। इसी क्रम में 29 मार्च, 2000 को मोना रेस्टोरेंट, रोहतक (हरियाणा, भारत) में सतसंग के दौरान दादाजी महाराज (Dadaji maharaj Prof Agam Prasad Mathur) ने कहा- मैं कहना चाहता हूं कि सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन मालिक की है और टेक्नोलॉजी भी उन्हीं की है लिहाजा वह सूचना और उस सूचना के बाद उस मालिक की प्राप्ति दोनों संभव है।

सतगुरु ही हैं सच्चे मीत

एक होता है रोते-रोते जीना और एक होता है हँसते-हँसते जीना। जिसको यहां दुनिया का रोना छोड़ना है और वास्तविक तौर पर जिन्दगी जाने की ढंग सीखना है, उसको चाहिए कि वह अपना नाता राधास्वामी मत से जोड़े।

भजन ध्यान और सतगुरु सेवा

राधास्वामी मत की ये ही रीत।।

कर सतसंग उनके हिये जिये से

उनसे कर ले सच्ची    प्रीत ।।

या जग में कोई संग न सांचा

सतगुरु ही हैं सच्चे मीत।।

राधास्वामी नाम जपने से लाभ

राधास्वामी नाम कुलमालिक का नाम है और यह धुन घट-घट में व्याप्त है। अगर इसका जाप किया जाए तो बहुत कुछ बलाओं और परेशानियों से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। अगर आंतरिक तौर पर एक निश्चित स्थान पर बैठकर इस मंत्र का जाप किया जाए तो आपका रूप बदल सकता है। उदासी समाप्त हो सकती है, तृप्ति आ सकती है और आप अपने आप में परिवर्तन होता हुआ देख सकते हैं।

भज लेयो राधास्वामी नाम अपार

सुरत तेरी जावे भौजल पार।।

हजूरी भवन आने का आमंत्रण

आज का जमाना परिवर्तन का है और मैं उसी परिवर्तन की ओर इंगित करने के लिए आया हूं। मेरा उद्देश्य है कि राधास्वामी मत आप लोगों की समझ में आए। आप खिंचें, खोजें, राधास्वामी मत की पुस्तकों का अध्ययन करें और जब वास्तव में अंतर में कुछ हलचल होने लग जाए तब आप शहर आगरा मोहल्ला पीपल मंडी, हजूरी भवन में जहां पर परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज की समाधि बनी हुई है वहां प्रवेश करने के साथ ही परम शांति और आनंद की प्राप्ति होती है, आएं और कुछ दिन सत्संग करें।

सबसे बड़ी इनफार्मेशन मालिक की

क्या कभी यह जिज्ञासा होती है कि मालिक अंतर में है और उससे कैसे मिला जाए- यह जिज्ञासा भी होनी चाहिए। आज के वैज्ञानिक युग में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी यानी सूचना प्रौद्योगिकी का बड़ा भारी प्रसार हो रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन मालिक की है और टेक्नोलॉजी भी उन्हीं की है लिहाजा वह सूचना और उस सूचना के बाद उस मालिक की प्राप्ति दोनों संभव है।

स्वार्थ भी बनेगा

प्रेम प्रेम सब कहते हैं लेकिन निर्मल प्रेम करना आसान नहीं है। मालिक प्रेम का भंडार है और आप उस प्रेम की बूंद हैं। उस मालिक ने एक लहर जारी की है, जो बूंद उस लहर से मिल जाएगी और भंडार में पहुंचेगी उसके लिए आपको थोड़ी बहुत भक्ति करनी पड़ेगी। आप अपने मतलब के लिए नीच से नीच आदमी के सामने नतमस्तक हो जाते हैं। जो ऊंची से ऊंची बात करे, ऊंचे से ऊंचे मालिक से मिलाने की बात कहे तो उसकी बात को क्यों न मान लिया जाए।

प्रेममय हो जाएं

आप लोगों को मैं अपना समझकर बड़े सख्त शब्दों में यह कहूंगा कि आप राधास्वामी मत की पुस्तकों को पढ़ें, जानकारी लें तथा आपको और आगे जिज्ञासा हो तो मैं खुला निमंत्रण आपको आगरा आने का देना चाहता हूं। आप लोग जरा इस तरफ ध्यान दें। प्रेममय हो जाएं, भक्तिमय हो जाएं और एक कुल मालिक राधास्वामी दयाल को मानने लग जाएं तो आपका स्वार्थ भी बनेगा और उससे दुगना परमार्थ आपको प्राप्त होगा।