shiv kumar rathor

पूर्व मंत्री शिवकुमार राठौर नहीं रहे, अखिलेश यादव ने जताया शोक, पार्थिव शरीर आज आएगा

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शिवकुमार राठौर का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से चेन्नई के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनका पार्थिव शव आज आगरा आएगा। वे यूपी ऑयल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। सपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव ने राठौर के निधन पर शोक प्रकट किया है।

शिव कुमार राठौर ने अपनी राजनीतिक शुरुआत शमसाबाद नगरपालिका से 1989 में निर्विरोध सभासद निर्वाचित होने के बाद शुरू की। 1995 में पहली बार नगर पालिका के चेयरमैन बने। तब से लगातार इस पद पर उनका कब्जा रहा । तीन बार स्वयं चेयरमैन रहे। पिछले दो बार से उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी राठौर चेयरमैन हैं। 2002 में सपा की टिकट पर छावनी विधानसभा से चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे। 2012 में सपा की सरकार बनने पर अखिलेश यादव ने लघु उद्योग निगम का चेयरमैन बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। शिवकुमार राठौर ने 1990 में शमसाबाद में सरसों के तेल की यूनिट का शुभारंभ मुलायम सिंह यादव ने किया था। कोटा और अलवर में प्लांट लगाए। 

सपा नेता रामजीलाल सुमन, जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, अभिनव शर्मा, सपा नेता अनिल रावत, ममता टपलू, वीनू महाजन, मदन गर्ग, जे पी यादव, राजपाल यादव, राकेश धनगर, पार्षद सुनील राठौर,रामनरेश यादव ने शोक प्रकट किया है।