CUET PG 2024: 14 और 15 मार्च की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

Education/job

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी – पीजी परीक्षा का आगाज 11 मार्च से कर दिया है। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिए गए थे। अब एनटीए ने 14 और 15 मार्च को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है।

सीयूईटी – पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च, 2024 से 28 मार्च तक किया जाएगा। 14 और 15 मार्च, 2024 को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डिटेल्स  

छात्र का नाम
फोटो और साइन
रोल नंबर
परीक्षा का माध्यम
जेंडर
परीक्षा केंद्र का नाम और स्थान
परीक्षा का समय
सेंटर कोड
परीक्षा विषय
परीक्षा की तारीख और समय

एडमिट कार्ड के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश

एनटीए ने एडमिट कार्ड के संबंध में अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को ये निर्देश जरूर पढ़ने चाहिए।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही सबसे पहले अपनी सीट लेनी होगी।
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को अपने पास प्रिंटआउट किया हुआ एडमिट कार्ड रखना अनिवार्य है।
परीक्षा छूट जाने पर अभ्यर्थी स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे। एनटीए की ओर से दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रवेश पत्र की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर ‘CUET PG 2024 Admit Card Link’ पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh