DIOS आगरा की गालियां वाला ऑडियो सुनकर हैरान रह गए अधिकारी, जांच का निर्देश, पुतला फूंकने का ऐलान

Crime Education/job

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India.राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. देवी सिंह नरवार ने मण्डलायुक्त आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा, डाॅ0 आर0 पी0 शर्मा से अलग-अलग उनके कार्यालय में भेंट की। विमला देवी इण्टर काॅलेज, गढ़ीरामी के अध्यापक श्री मनोज कुमार से जिला विद्यालय निरीक्षक, आगरा श्री दिनेश कुमार के द्वारा किये गये दुव्र्यवहार, गाली-गलौज, नौकरी को खा जाने की धमकी देने का ऑडियो रिकाॅर्डिंग सुनाया। डी.आई.ओ.एस. श्री मनोज कुमार को निलम्बित कराने की माँग की। ऑडियो रिकाॅर्डिंग सुनकर हैरान रह गये अधिकारी।

मण्डलायुक्त आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी ने सौंपे गये ज्ञापन के बिन्दुओं का संज्ञान लेकर जे. डी. आगरा को डी.आई.ओ.एस. आगरा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी किये हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा डाॅ.आर.पी. शर्मा ने आडियो रिकाॅर्डिंग सुनने के पश्चात् कहा कि डी.आई.ओ.एस. आगरा श्री दिनेश कुमार का व्यवहार काफी आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि अब तक की अपनी नौकरी के दौरान ऐसा अशिष्ट अधिकारी नहीं देखा है। उन्होंने डाॅ. नरवार को बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री दिनेश कुमार की अनेक शिकायतों को संज्ञान लेते हुए मण्डलायुक्त आगरा के विशेष आग्रह पर डी.आई.ओ.एस. विरूद्ध शासन स्तर से अनुशासनात्मक कार्यवाही गतिमान है। जे.डी. आगरा ने आॅडियो रिकाॅर्डिंग के आधार पर श्री दिनेश कुमार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन डाॅ. नरवार को दिया है।

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

डाॅ. नरवार ने जेडी आगरा को बताया कि 15 जनवरी तक डीआईओएस श्री दिनेश कुमार को निलम्बित नहीं किया गया तो 16 जनवरी को शैक्षिक महासंघ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक श्री दिनेश कुमार के पुतले का दहन आपके कार्यालय के समक्ष किया जायेगा। डाॅ. नरवार ने बताया है कि इन्टैलीजेन्सी (गुप्तचर) विभाग द्वारा प्रकरण को शासन के संज्ञान में लाया गया है। डाॅ. नरवार ने स्पष्ट घोषणा की है कि जब तक डीआईओएस श्री दिनेश कुमार को निलम्बित नहीं किया जाता है तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh