corona-19

आगरा में कोरोनावायरस की ताजा जानकारी यहां पढ़िए

Crime HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL REGIONAL वायरल

16196 नमूने अब तक लिए जा चुके हैं। 59 मौतें हो चुकी हैं।
Agra (Uttar Pradesh, india) ताजमहल के शहर आगरा में कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन मरीज मिल रहे हैं। 1020 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। आज दो मौतें हुई हैं। इस तरह मृतकों की संख्या 58 हो चुकी है। खुश हो सकते हैं कि आगरा में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी पर्याप्त है। रात्रि की सूचना है कि 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

संख्यात्मक तथ्य

आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1020

मृतकों की संख्या 58

ठीक होने वालों की संख्या 849

कोरोना के सक्रिय मामले 113

अब तक लिए गए नमूने 16196

आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 83.48%,

रोगग्रस्त इलाके 67 (शहरी क्षेत्र में 44 और देहात क्षेत्र में 23)