dr narendra malhotra

‘अभिमन्यु’ की तरह गर्भ में ही सिखाइए गणित और विज्ञान, रेनबो हॉस्पिटल और ब्रेन गुरुकुल चला रहे अभियान, देखें तस्वीरें

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.  कभी अर्जुन पुत्र अभिमन्यु ने गर्भ में चक्रव्यूह तोड़ने की कला सीखी थी, अब मां के पेट में बच्चों की शिक्षा शुरू हो गई है। आगरा में ब्रेन गुरुकुल और रेनबो हॉस्पिटल ने मिलकर एक नई पहल की है। इसके तहत संस्कारवान संतान और एक अच्छे समाज की रचना के लिए बच्चों को गर्भ में ही शिक्षित किया जाएगा।

इनका किया गया सम्मान
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, रेनबो हॉस्पिटल और ब्रेन गुरुकुल की ओर से रेनबो हॉस्पिटल के सभागार में माइंड एंड कम्युनिटी सर्विस अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने पूरे कोरोना काल में अपनी सेवाओं से लोगों की मदद करने वाले वॉरियर्स में ट्रैफिक पुलिस से जर्नी ऑफ रूट्स संस्था से एरम, हैड कॉन्सटेबिल अजीत पाल सिंह, उमेश सिंह, जोमेटो से गौरव शर्मा, राजकुमार, नगर निगम से प्रमोद दिवाकर और मुकेश को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये समाज के प्रहरी- डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा

इस मौके पर रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि ये समाज के वो प्रहरी हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवाओं से लोगों तक मदद पहुंचाई। क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रभात माथुर ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभी की प्रशंसा की।

गर्भ में संस्कार के लिए अद्भुत मातृत्व प्रोग्राम

ब्रेन बिफोर बर्थ विषय पर कार्यशाला हुई, जिसमें ब्रेन गुरुकुल के को-फाउंडर विजय प्रकाश ने बताया कि रेनबो हॉस्पिटल के साथ मिलकर ब्रेन गुरुकुल ने एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका नाम है ब्रेन बिफोर बर्थ। इसके तहत बच्चों को गर्भ में ही संस्कार और शिक्षा देने का काम किया जाएगा। इसमें माता-पिता के लिए कुछ विशेष तरह की कार्यशालाएं और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते हैं। रोटेरियन डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि रेनबो आईवीएफ की निदेशक पिछले काफी समय से ब्रह्मकुमारी बहन सिस्टर शिवानी के सहयोग से अद्भुत मातृत्व प्रोग्राम पर काम कर रही हैं, जो एक तरह से बच्चों को गर्भ में संस्कार देने के लिए है। डॉ. जयदीप के इस प्रयास को हाल ही में भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के एक डिजिटल अभियान में स्वास्थ्य क्षेत्र की दूसरी सर्वश्रेष्ठ ऐप का स्थान दिया था। ब्रेन गुरुकुल भी बच्चों में सेंसिज की मदद से ब्रेन डवलपमेंट के क्षेत्र में अग्रणी काम कर रहा है। कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया था। रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ के वाइस प्रेसिडेंट राजीव सक्सेना और डॉ नीहारिका ने जगत फार्मा से सहयोग से महिलाओं को मलमीना एनर्जी ड्रिंक प्रदान किए।

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
समारोह के अंतर्गत ब्रेन गुरूकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे कुछ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। विद्यालय के इन बच्चों की विशेषताओं को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। इनमें से कोई आंखों पर पट्टी बांधकर भी स्केटिंग, साइक्लिंग, चित्रों, मोबाइल में फोटो और प्ले कार्ड्स को पहचानने में सक्षम था तो कोई गणित और विज्ञान के सवालों को चुटकियों में सुलझा रहा था। इस दौरान डॉ. मनप्रीत शर्मा, डॉ. शैमी बंसल, डॉ. अनीता यादव, ब्रेन गुरूकुल के को-फाउंडर पंकज गुप्ता, काउंसलर आशना खंडारी, लवली शर्मा, दिव्यांशी गुप्ता, प्रियंबदा, कृतिका सिंह आदि मौजूद थे।