kk bhardwaj

कारखाना श्रमिकों के लिए भाजपा नेता ने योगी को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भाजपा नेता केके भारद्वाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि औद्योगिक इकाई के कर्मियों (श्रमिकों) के लिए कोरोना वैक्सीनेशन हेतु उद्योग इकाई परिसर में ही शिविर लगाकर अभियान चलाया जाए। आंशिक लॉक डाउन के दौरान भी अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर उद्योगकर्मी आर्थिक गतिविधियों को गति देकर आर्थिक तंत्र को मजबूत करने के लिए जुटे हुए हैं।

श्रमिकों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाए

सरकार को उद्योगों से जीएसटी के रूप में रिवेन्यू मिलता है तथा जीडीपी व विदेशी मुद्रा भंडार में  उद्योंगो के महत्वपूर्ण योगदान से सभी वाकिफ हैं। अतः उद्योग कर्मी (श्रमिकों) और उनके परिजनों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य स्थल पर ही वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। उद्योग कर्मियों के वैक्सीनेशन केन्द्र भी अलग खोले जाने चाहिए जिससे उनको वैक्सीनेशन कराने में सुविधा हो सके।

ईएसआई कर्मी लगाएं वैक्सीन

उद्योग परिसर में वेक्सीनेशन के लिए ईइसआई के प्रशिक्षित स्टाफ को लगाया जा सकता है क्योंकि जिला स्तर पर ईएसआई हॉस्पिटल है और लाखों श्रमिक द्वारा प्रतिमाह करोड़ों रुपए ईएसआई हॉस्पिटल के लिए अंशदान दिया जाता है।