कान्हा की नगरी में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

कान्हा की नगरी में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

HEALTH REGIONAL

Mathura, (Uttar Pradesh, India)। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है।  अब शहर के मनोहरपुरा इलाके में शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के साथ ही इसके परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, सीएमओ ने लाल दरवाजा क्षेत्र में गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीज के भाई की रिपोर्ट भी शुक्रवार को पॉजिटिव मिलने की बात कही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

सीएमओ ने दी जानकारी

शहर के मनोहरपुरा इलाके में मिले कोरोना संक्रमित मरीज के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. शेर सिंह ने बताया इस व्यक्ति का सैम्पल जांच के लिए भेजा था। रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव आया है।सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को लाल दरवाजा और चौबिया पाड़ा क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे जिनका प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 3 किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। 

696 सैंपल लिए गए

सीएमओ ने बताया सर्वे कार्य में 62 टीमें और 20 सुपरवाइजर जुटे हैं। जिले में अभी तक 696 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 11 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। 513 नेगेटिव हैं जबकि 170 की रिपोर्ट अभी आनी बाकि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *