Firozabad (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शहर में कोरोना से अब दूसरी मौत हो गई है। अमेरिका से वापस लौटे वृद्ध की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 हो गई है। इनमें 87 मामले सक्रिय हैं।
पुत्र के पास गए थे अमेरिका
फिरोजाबाद शहर के एक वृद्ध का पुत्र अमेरिका में रहता है। वह बेटे के यहां अमेरिका गए थे। जनवरी में वह वापस फिरोजाबाद आ गए थे। 25 अप्रैल को उनकी तबियत खराब होने पर रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार करा दिया। मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो हर कोई हैरान रह गया। आनन—फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके आवास पर पहुंची और परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कराया गया।
युवक भी मिला कोरोना संक्रमित
इनके अलावा शहर के मोहल्ला नाले की पुलिया क्षेत्र का भी 18 वर्षीय युवक संक्रमित मिला। यह युवक भी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। जिले में अब तक 99 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि तीन और कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ गए हैं। अब संख्या 99 हो चुकी है। इनमें 87 मामले सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है। उनके घरों और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया है। मंगलवार तक जिले में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 10 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1065 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 905 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 14 लोगों की पुन: जांच कराई जा रही है।
- राहुल और प्रियंका गांधी भी लगाएंगे महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी - January 18, 2025
- झूठ बोलने और झूठे वादे करने में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं, लूट की नीति से हर वर्ग त्रस्त: अखिलेश यादव - January 18, 2025
- Vedanta’s “Swarna Prashan” healthcare initiative reaches 22,000 Odisha school children - January 18, 2025