शिवपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए काम करती है
आगरा। संविधान दिवस के मौके पर आगरा श्री कृष्ण गार्डन पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन हमें अपने संविधान को याद करना चाहिए और इसके मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा समान विचारधारा वाले दलों से मिलकर केंद्र में सरकार बनाकर भारतीय संविधान और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक के अधिकारों की रक्षा करने में पूर्ण सक्षम है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया जी की समाजवादी विचारधारा पर कार्य कर सभी को हितों की रक्षा करती है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार नौजवानों को रोजगार देने में बहन बेटियों के सम्मान की रक्षा करने में, महंगाई पर नियंत्रण पाने तथा सुशासन व्यवस्था देने में पूर्ण रूप से फेल है। कार्यकम के बाद प्रदेश सचिव नितिन कोहली के निवास पर शिवपाल सिंह यादव पहुंचे और कार्यकर्ताओं व नेताओ से मुलाक़ात की।
महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मुबीन खान और उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया और गर्म जोशी के साथ नारे लगाए गए। उसके बाद साथ में बैठ कर चुनावी चर्चा भी की गई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से जाते जाते राजनीति का पाठ पढ़ाकर सभी को चुनाब में जुट जाने के लिए कहा हर बूथ पर यूथ को मजबूत करने के लिए कहा और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा।
इस मौके पर उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष कृष्ण वर्मा,आजाद सिंह जाटव,ज्ञानेंद्र गौतम,रामसाय यादव, सुरेंद्र चौधरी,राहुल चतुर्वेदी,कुँवर वलीशेर,धारा सिंह यादव, मुकेश बरुआ,पप्पू खान बेग,असलम खान, इमरान कुरेशी,आशिफ खान,प्रिंस अरोरा,शानू खान,आशीष तिवारी,अकबर खान,प्रियंका चौहान, अनुज जैन,पवन प्रजापति,अर्जुन दीप सिंह असलम वारसी,सनी छावड़ा ,सुनील यादव,नरेंद्र फौजी, मारूफ कुरेशी,चौधरी सोहिल उस्मानी, अफ़ज़ल बेग,अजमेरी अल्वी,आदिल खान,अख़लाक़ कुरेशी,इरफान गौरी आदि ।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025