कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे है उनकी बुद्धि खराब हो गई है. सभी को राम मंदिर निर्माण का समर्थन करना चाहिए. राम सभी देशवासियों के आरध्य और भगवान हैं. जिन लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रंण मिला है उनका सौभाग्य है. मुझे निमत्रंण मिले या नहीं लेकिन मैं भगवान राम के दर्शन करने जाऊंगा.
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने टीएमसी नेता कुणाल घोष के बयान कि बंगाल में कांग्रेस बीजेपी के ‘दलाल’ की भूमिका निभा रही है. इस बयान पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी दलाल पार्टी है तो क्यों TMC पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ना चाहती है. पश्चिम बंगाल के बाहर कोई TMC को जनता भी नहीं है किसी अन्य राज्य में TMC का सरपंच भी नहीं है. अगर सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के साथ सहयोग करके 2024 का चुनाव लड़ती हैं तभी नरेंद्र मोदी को जीतने से रोका जा सकता है.
गाजियाबाद में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं. इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं. भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें, राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है ऐसे में इस तरह की नकारात्मक बात करके भारत की गौरव गाथा पर सवालिया निशान लगाने का प्रयास किया जा रहा है, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. अगर सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के साथ सहयोग करके 2024 का चुनाव लड़ती हैं तभी नरेंद्र मोदी को जीतने से रोका जा सकता है.
-एजेंसी
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025