बाड़मेर जिला कलेक्टर चर्चित आईएएस टीना डाबी ने अचानक सफाई अभियान के दौरान स्पा सेंटर पर रेड मार दी…। पहले तो स्पा सेंटर संचालक ने दरवाजा नहीं खोला तो जबरदस्ती अधिकारी और पुलिस अंदर घुसी तो कई लड़कियों के साथ लड़कों को गिरफ्तार किया गया।
बाड़मेर शहर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। ये छापा ” नवो बाड़मेर ” अभियान के तहत एक सफाई अभियान के दौरान हुआ । स्पा सेंटर में चार युवतियां और दो युवक मिले, जिन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है।
जब लड़कियां बाहर निकलीं, तो लोगों ने कहा आपकी वजह से कई घर बर्बाद हो गए, आपने बाड़मेर को गंदा कर दिया। कई लड़कियों ने अपना मुंह तौलिया और चादर से छिपा रखा था । इसके बाद पुलिस उन्हें जीप में बिठाकर थाने ले गई। वहीं कलेक्टर की इस छापेमारी को देख स्पा सेंटर संचालक भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस-प्रशासन के बंदोबस्त के आगे उसकी एक न चली ।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बहुत समय से पुलिस की मिलीभगत से स्पा की आड़ में गलत काम हो रहे हैं।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025