यूपी में शीतलहर का कहर: वाराणसी, बदायूं और अलीगढ़ समेत कई जिलों में बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां, जानें आपके शहर का हाल

REGIONAL

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी को देखते हुए राज्य के कई जिलों के जिलाधिकारियों (DM) ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रयागराज और लखीमपुर खीरी के बाद अब वाराणसी, अलीगढ़, बदायूं और बस्ती में भी छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

​वाराणसी: 9 जनवरी तक राहत

वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार कक्षा 8 तक के सभी स्कूल अब 9 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड समेत सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल उपस्थित रहना होगा।

​अलीगढ़ और बस्ती: 10 जनवरी तक छुट्टी

​अलीगढ़: भीषण शीतलहर और कोहरे के कारण यहां नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बस्ती: यहां भी छोटे बच्चों के लिए स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। बता दें कि परिषदीय स्कूलों में 14 जनवरी तक पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है।

बदायूं: माध्यमिक स्कूलों पर भी आदेश

​बदायूं में कक्षा 8 तक के स्कूल पहले ही 14 जनवरी तक बंद थे, लेकिन अब माध्यमिक स्कूलों (कक्षा 12 तक) को भी 8 से 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि, जिन शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ (BLO) कार्य में है, उन्हें राहत नहीं मिलेगी।

​इन जिलों में लंबी छुट्टियां (एक नजर में)

प्रयागराज: कक्षा 8 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद।

लखीमपुर खीरी: कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद।

वाराणसी: कक्षा 8 तक के स्कूल 9 जनवरी तक बंद।

​बस्ती/अलीगढ़: कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद।

​अभिभावकों के लिए निर्देश

​लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। प्रशासन ने अपील की है कि अभिभावक बच्चों को ठंड से बचाकर रखें। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले कुछ दिनों तक ठंड से बड़ी राहत मिलने के आसार नहीं हैं, ऐसे में छुट्टियों को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh