वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात में सड़कों पर उतर कर काशी के विकास कार्यों का जायजा लिया। शिवपुर स्थित केन्द्रीय कारागार के पुलिसकर्मियों को रहने के लिए बनाये जा रहे आवास एवं कैदियों के लिए बनाए जा रहे बैरकों के निर्माण के साथ ही कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन आरओवी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि केंद्रीय कारागार में कुल आठ ब्लॉक के 48 आवास के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसमें प्लंबिंग, पेंटिंग और कोटिंग का कार्य चल रहा है। इसके अलावा कैदियों के लिए बन रहे 15 नग बैरक के 450 क्षमता के सापेक्ष 270 क्षमता के बैरक निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हैंड ओवर हो चुका है, शेष का कार्य प्रगति पर है। जिसे भी शीघ्र पूर्ण करा कर जेल प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Compiled by up18News
- Agra News: लेदर की जैकेट के नाम पर दुकानदार ने पर्यटक को थमा दी दूसरी जैकेट, पर्यटन पुलिस ने किया ऐसा काम कि हो रही वाहवाही - October 12, 2024
- बिना ड्राइवर, बिना स्टीयरिंग, बिना ब्रेक, बिना एक्सीलेटर, सड़क पर दौड़ेगी कार, 2026 तक लॉन्च हो जाएगी टेस्ला की फुल ऑटोमेटिक कार - October 12, 2024
- Agra News: जय सियाराम के जयकारों संग धूमधाम से निकली दशहरा शोभायात्रा - October 12, 2024