दिसंबर का महीना बीतने को है, लेकिन अब तक ठंड का वह रूप देखने को नहीं मिला, जो हर साल इस वक्त देखने को मिलता है। हालांकि, मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है। जिसके बाद तापमान में गिरावट की संभावना जतायी जा रहा है।
दरअसल, यूपी में हर साल सर्दियों में बारिश देखने को मिलती है और यह इस मौसम की पहली बारिश है। मौसम विभाग ने मंगलवार और अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के बाद गलन भरी ठंड से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से प्रदेश में ‘पुरवाई’ का असर दिखाई देगा, जिससे रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, 28 दिसंबर के बाद सर्दी में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के बाद, 26 से 28 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे क्रिसमस के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अनुमान है कि 26 दिसंबर से यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश का यह दौर दो दिनों तक जारी रहेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बीच राजधानी लखनऊ में बारिश की शुरुआत हो गई है। मंगलवार सुबह रुक-रुककर हल्की बारिश हुई। इसके अलावा, सुबह से बादल छाए हुए हैं।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025