4 अप्रैल 2024 को भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने सभी ISC से जुड़े स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को एक सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 और कक्षा 11वीं के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुछ विषयों का पाठ्यक्रम संशोधित किया गया है।
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं संशोधित सिलेबस
स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट https://cisce.org/ पर जाकर संशोधित शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर “लाइब्रेरी (प्रकाशन)” टैब के अंतर्गत आप संशोधित पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
12 के 12 विषयों में हुआ है बदलाव
सूचना के अनुसार, CISCE ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में से 12 विषयों और कक्षा 11वीं के पाठ्यक्रम में से 4 अध्यायों को संशोधित किया है।
मई में जारी किया जा सकता रिजल्ट
परीक्षाएं हाल ही में समाप्त होने के साथ छात्रों के बीच परिणामों के जारी होने को लेकर चर्चा हो रही है। पिछले वर्षों के रुझान के मुताबिक आईसीएसई परिणाम 2024 और आईएससी परिणाम 2024 मई 2024 के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि, परिषद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी परीक्षाएं
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के लिए इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) परीक्षा और कक्षा 12वीं के लिए इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) परीक्षा 28 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
रिजल्ट सामने होगा। रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
-एजेंसी
- राधे-राधे के जयकारों से गूँजा आगरा का बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ - August 21, 2025
- YURIWOORI: Premium Korean Skincare Now in India - August 21, 2025
- नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने - August 21, 2025