इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 12वीं में कुल 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए और दसवीं में कुल 99.47 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक करें।
नोट कर लें महत्वपूर्ण वेबसाइट
दोनों ही कक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार ICSE और ISC दोनों ही कक्षाओं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में 99.65 फीसदी छात्रा और 99.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसी प्रकार 12वीं में 98.92 फीसदी छात्राएं और 97.53 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें
होमपेज पर ISC Result 2024 Link और ICSE Result 2024 Link दिया होगा, अपने काम की लिंक पर क्लिक करें अब एक नया पेज खुलेगा, इस पर संबंधित डिटेल डालें और सबमिट बटनद बाएं
इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें
ऑफलाइन कैसे देखें रिजल्ट
आप ऑफलाइन या डिजिलॉकर की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑफलाइन रिजल्ट देखने के लिए अपने फोन के मैसेज ऐप में जाएं और टाइप करें ISC स्पेस और अपना सात डिजिट का यूनिक कोड या ICSE और यूनिक कोड। इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें। आपको टेक्स्ट मैसेज के रूप में रिजल्ट मिल जाएगा।
डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं
डिजिलॉकर से नतीजे देखने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं रजिस्ट्रेशन करें और फिर साइन करें
ICSE या ISC रिजल्ट का ऑप्शन क्लिक करें
आधार कार्ड डिटेल और रोल नंबर आदि फीड करें (जहां मांगा जाए) सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025