चंपाई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 2 अन्य विधायक भी बने मंत्री

REGIONAL

झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

हेमंत सोरेन के इस्तीफे और ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन के नाम का प्रस्ताव सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता के तौर पर रखा गया था.

चंपाई सोरेन के बाद कांग्रेस के नेता आलमगीर आलम ने झारखंड कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ लेने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोक्ता भी शामिल हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh