पश्चिम बंगाल के पर्यटक के साथ ठगी,गाइड सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज – Khabar Bharti UP

पश्चिम बंगाल के पर्यटक के साथ ठगी,गाइड सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime

 

आगरा।शासन प्रशासन की तमाम कवायदो के बावजूद भी ताजमहल पर पर्यटकों के साथ ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ताजमहल देखने आए पश्चिमी बंगाल के पर्यटक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित पर्यटक का आरोप है कि चार हजार रुपये के मार्बल के सामान के 31 हजार रुपये वसूले गए। इतना ही नहीं फोटोग्राफी और पेठे के भी अधिक रुपये वसूले गए। पर्यटक की शिकायत पर ताजगंज पुलिस ने गाइड सहित चार लोगो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

पर्यटक ने लगाया ठगी का आरोप

रअसल पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी निवासी शाशांक दीक्षित रविवार को ताजमहल देखने गए थे। यूसुफ नामक गाइड उन्हें खरीदारी के लिए दक्षिणी गेट ले गया। बॉबी मार्बल नामक दुकान से उन्होंने मार्बल का कुछ सामान खरीदा। उसके 31 हजार रुपये वसूले गए। दुकान से पेठा भी महंगा दिलाया गया। इतना ही नहीं ताजमहल में 40 फोटो के फोटोग्राफर ने 2800 रुपये लिए।

साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्यवाही – थानाध्यक्ष

इंस्पेक्टर ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।

पहला नही है ठगी का मामला

पर्यटकों को ज्यादा कीमत में सामान की बिक्री का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी पर्यटकों के साथ ठगी हो चुकी है। पर्यटक पुलिस से शिकायत कर चुके हैं। केस भी दर्ज हुए, लेकिन कार्रवाई न होने से धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh