एडटेक कपंनी बायजू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कंपनी के चार निवेशकों का एक ग्रुप आज एनसीएलटी पहुंच गया। उन्होंने एनसीएलटी की बेंगलुरु बेंच में एक याचिका दायर कर कहा कि मैनेजमेंट कंपनी को चलाने के लिए फिट नहीं है। इन्वेस्टर्स कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन को सीईओ के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि कंपनी को बोर्ड में आमूलचूल बदलाव किया जाना चाहिए। बायजू की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के बोर्ड में रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और भाई रीजू रवींद्रन मेंबर हैं।
हॉलैंड की इन्वेस्टमेंट कंपनी Prosus की अगुवाई में चार निवेशकों ने एनसीएलटी में याचिका डाली है। इस बारे में बायजू के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक इन्वेस्टर्स ने अपनी याचिका में मांग की है कि कंपनी के मौजूदा प्रबंधन को कंपनी चलाने के लिए अनफिट करार दिया जाए। इसके सीईओ और बोर्ड को हटा दिया जाना चाहिए। सूत्र ने कहा कि निवेशकों ने मैनेजमेंट से जानकारी साझा करने की मांग की है। साथ ही फोरेंसिक ऑडिट और राइट्स इश्यू को अवैध करार देने की भी मांग की है।
बायजू की ईजीएम
बायजू के निवेशकों ने ऐसे समय एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया है जब कंपनी की एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह नौ बजे यह वर्चुअल कॉल के जरिए शुरू हुई लेकिन इसमें हिस्सा ले रहे निवेशकों को कर्मचारियों ने परेशान किया।
रवींद्रन और उनके परिजनों ने इस मीटिंग को अवैध करार देते हुए इसमें हिस्सा नहीं लिया। बायजू कभी देश सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनियों में से एक थी और इसकी वैल्यूएशन पिछले साल 22 अरब डॉलर पहुंच गया था। लेकिन हाल में इसमें 90 फीसदी से अधिक गिरावट आई है।
-एजेंसी
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025